facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

SEBI का बड़ा एक्शन! सालभर में 10,500% तेजी दिखाने वाले स्टॉक में ट्रेडिंग सस्पेंड, कंपनी के MD, CEO समेत 17 लोगों पर भी प्रतिबंध, सामने आई ये वजह

भारत ग्लोबल के शेयर में पिछले साल नवंबर 2023 से नवंबर 2024 तक 16.14 रुपये से बढ़कर 1,703 रुपये पर आ गया। करीब 105 गुना की ग्रोथ देखने का मिली।

Last Updated- December 23, 2024 | 12:36 PM IST
SEBI
Representational Image

मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने सोमवार को भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) में कंपनी की फाइनें​शियल्स और डिस्क्लोजर में कथित चूक व गलत तरीके से प्रिफरें​शियल अलॉटमेंट के चलते ट्रेडिंग सस्पेंड कर दिया है। मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी के एमडी, सीईओ और अन्य निदेशकों सहित 17 अन्य लोगों को अगले आदेश तक सिक्युरिटीज बाजार में खरीद, बिक्री या लेनदेन करने से रोक दिया है। वहीं, कम्प्लायंस अधिकारी को किसी भी लिस्टेड कंपनी के साथ जुड़ने से रोक दिया गया है।

बाजार नियामक एक विस्तृत जांच शुरू करेगा जो इस वित्तीय वर्ष के भीतर पूरी हो सकती है। सेबी का यह फैसला पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर संदिग्ध वित्तीय जानकारी और डिस्क्लोजर के बारे में पोस्ट और शिकायतों के बाद आया है।

आदेश में कहा गया है कि कंपनी ने 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ “पेपर वेल्थ” बनाई है, जो किसी भी वास्तविक आर्थिक गतिविधि या किसी भी वस्तु या सेवा के उत्पादन के चलते नहीं हुआ है।

नियामक ने आरोप लगाया है कि कीमतों में हेरफेर करने और शेयरों को डंप करने के लिए बनाई गई जालसाजी योजना के अंतर्ग प्रिफरें​शियल अलॉटमेंट के चलते 271.5 करोड़ रुपये का इलीगल गेन हुआ। इन आवंटियों का कंपनी पर असंगत नियंत्रण था। जबकि नॉन-प्रिफरें​शियल अलॉटी प​ब्लिक शेयरहोल्डर्स में 99.9 फीसदी से ज्यादा शेयरधारक शामिल हैं। असल में उनके पास कंपनी में एक फीसदी से भी कम इक्विटी शेयरहो​ल्डिंग है।

कंपनी की घोषणाएं और डिस्क्लोजर्स प्रिफरें​शियल अलॉटमेंट की पहली किस्त की लॉक-इन अवधि के साथ मेल खाते हैं, जिससे आवंटियों को भारी मुनाफा कमाने में मदद मिली। इनमें से कुछ आवंटियों को 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर दिए गए थे।

सेबी का आरोप है कि प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ क्लेम्स को शामिल करते हुए कारोबार में विस्तार दिखा गया। जो कंपनियां वास्तव में हैं ही नहीं, उनके साथ हाई-वैल्यू के ऑर्डर के बारे में गलत डिस्क्लोजर किए गए और गैर-मौजूद तकनीकी और इंजीनियरिंग विशेषज्ञता दिखाई गई। इस तरह के झूठे खुलासे और दावों के कारण स्टॉक की कीमत में उछाल आया।

सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने आदेश में कहा, “इस धोखाधड़ी को जनता की कीमत पर की जा रही है, जो प्रभावी कानूनों के अंतर्गत कंपनी द्वारा एक्सचेंज को किए गए खुलासे की वास्तविकता में भरोसा करती है।”

भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने भी बड़े बोनस और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी, जिसके लिए रिकॉर्ड तिथि 26 दिसंबर थी, जिससे निवेशकों में “मुफ़्त शेयर” के रूप में रुचि पैदा हुई। सेबी के आदेश से इस पर रोक नहीं लगी है।

Bharat Global: स्टॉक 105 गुना उछला

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर में पिछले एक साल के दौरान 105 गुना का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। नवंबर 2023 में यह शेयर 16.14 रुपये (9 नवंबर 2023) था, जोकि नवंबर 2024 में 1,703 रुपये (28 नवंबर 2024) के हाई पर पहुंच गया। इस तरह शेयर में 10445 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

बीते शुक्रवार (20 दिसंबर) को स्टॉक 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 1236.45 पर बंद हुआ था। शेयर में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा था। BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 12,520 करोड़ रुपये है। भारत ग्लोबल कम्प्यूटर हार्डवेयर सेगमेंट में काम कराने वाली कंपनी है।

First Published - December 23, 2024 | 12:27 PM IST

संबंधित पोस्ट