facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

RIL 48th AGM: मुकेश अंबानी ने Jio IPO पर लगाई मुहर, 2026 में बाजार में देगा दस्तक; सब्सक्राइबर बेस 50 करोड़ के पार

RIL AGM 2025: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का आईपीओ अगले साल 2026 की पहली छमाही में बाजार में पेश किया जाएगा।

Last Updated- August 29, 2025 | 4:14 PM IST

RIL AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते कहा कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का आईपीओ अगले साल 2026 की पहली छमाही में बाजार में पेश किया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman) ने शुक्रवार को कंपनी के सालाना आम बैठक में कहा, ”टेलीकॉम और डिजिटल रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स 2026 की पहली छमाही में आईपीओ लॉन्च करने के लिए अप्लाई करेगी। यह रेगुलेटरी की मंजूरियों के अधीन होगा।”

मुकेश अंबानी ने हालांकि यह साफ नहीं किया कि जियो लिस्टिंग (Jio Listing) के समय कितने शेयर ऑफर किए जाएंगे, लेकिन बाजार में अटकलें हैं कि 10 फीसदी शेयर बेचे जा सकते हैं। जियो प्लेटफॉर्म्स में इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 66.3 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें टेलीकॉम यूनिट सहित सभी डिजिटल एसेट्स आते हैं।

जियो प्लेटफॉर्म्स में में फेसबुक (अब मेटा) की 10% हिस्सेदारी और गूगल की 7.7% हिस्सेदारी है। प्राइवेट इक्विटी निवेशकों के पास शेष 16 स्टेक है। कुछ साल पहले जियो प्लेटफॉर्म्स ने 13 प्रमुख वैश्विक निवेशकों से करीब ₹1,52,056 करोड़ जुटाए थे। इनमें फेसबुक, गूगल, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, KKR, मुबाडाला, ADIA, TPG, L Catterton, पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ऑफ सऊदी अरब, इंटेल कैपिटल और क्वालकॉम वेंचर्स शामिल थे। इसके एवज में कुल 32.9 फीसदी हिस्सेदारी दी गई थी।

विश्लेषकों ने जियो का एंटरप्राइज वैल्यू (EV) 136–154 अरब डॉलर के बीच आंका है। इस साल अप्रैल में जेफरीज ने अपने नोट में जियो का EV 136 अरब डॉलर तय किया था। अगर IPO ऊपरी वैल्यू पर आता है, तो जियो एंटरप्राइज वैल्यू के लिहाज से दुनिया की छठी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन सकती है।

दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड टेलीकॉम कंपनियां

T-Mobile US – $281.93 बिलियन
China Mobile – $232.93 बिलियन
AT&T – $197.95 बिलियन
Verizon – $183.57 बिलियन
Deutsche Telekom – $177.26 बिलियन

(अगस्त 2025 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार)

Jio की फाइनैंशयल परफॉर्मेंस

जियो प्लेटफॉर्म्स ने जून तिमाही में ₹7,110 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर करीब 25 फीसदी ज्यादा है। कस्टमर बेस में बढ़ोतरी, प्रति यूजर बेहतर राजस्व और डेटा ट्रैफिक में उछाल ने परफॉर्मेंस को मजबूत किया।

Q1FY26 में JPL (जियो की टेलीकॉम और डिजिटल सेवाओं वाली इकाई) की ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर ₹41,054 करोड़ रही और मार्जिन सुधरा है। कंपनी का EBITDA 23.9 फीसदी बढ़कर ₹18,135 करोड़ हो गया।

FY25 में जियो की आय करीब ₹1,28,218 करोड़ ($15 बिलियन) रही, जिसमें 17 फीसदी सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि EBITDA ₹64,170 करोड़ ($7.5 बिलियन) रहा।

Jio ने पार किया 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा

रिलायंस जियो ने 50 करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। Jio के FY25 वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का सब्सक्राइबर बेस उस समय 48.8 करोड़ था। इनमें से 19.1 करोड़ यूजर्स उसकी 5G नेटवर्क सेवाओं से जुड़े हुए थे।  मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि रिलायंस जियो को 2026 की पहली छमाही तक भारतीय शेयर बाजार (स्टॉक एक्सचेंज) में लिस्ट किया जाएगा। बशर्ते इसके लिए सभी आवश्यक मंजूरी मिल जाए।

Also Read | Apollo Micro Systems से लेकर HBL Engineering तक, अगस्त में इन 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स ने मचाई धूम; 56% तक उछले

अंबानी ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इससे यह साबित होगा कि जियो भी अपने ग्लोबल कॉ म्पिटिटर्स की तरह बड़े पैमाने पर वैल्यू क्रिएट करने में सक्षम है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बेहद आकर्षक अवसर साबित होगा।”

अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा, ”सिर्फ एक हफ्ते बाद जियो को सर्विसेज के 10वें वर्ष में प्रवेश करेगा। पीछे देखें तो ये साल भारत के डिजिटल इतिहास के सबसे गौरवशाली रहे हैं। आज मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो परिवार ने 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि आपके अटूट विश्वास और समर्थन का प्रतीक है। मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं।”

First Published - August 29, 2025 | 2:26 PM IST

संबंधित पोस्ट