facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

OFS से जुटाए 3,200 करोड़ रुपये, फिर Dividend का ऐलान, सरकार की बड़ी हिस्सेदारी वाली कंपनी पर ब्रोकरेज की ये राय

Hindustan Zinc Dividend: हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (Hindustan Zinc dividend record date) 28 अगस्त 2024 होगी।

Last Updated- August 20, 2024 | 3:58 PM IST
Hindustan Zinc: Raised Rs 3,200 crore from OFS, then announced dividend, this is the opinion of brokerage on the company in which government has major stake Hindustan Zinc: OFS से जुटाए 3,200 करोड़ रुपये, फिर किया Dividend का ऐलान, सरकार की बड़ी हिस्सेदारी वाली कंपनी पर ब्रोकरेज की ये राय

Hindustan Zinc dividend: भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक प्रोड्यूस करने वाली कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने आज यानी 20 अगस्त को लाभांश (Hindustan Zinc Dividend) देने का ऐलान कर दिया। वेदांता ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि उसके बोर्ड ने 2 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर 950% के दूसरे अंतरिम लाभांश (interim dividend) को देने का फैसला किया है।

बता दें कि वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश (FY25 2nd interim dividend) को मंजूरी दे दी है। यह 8,028.11 करोड़ रुपये के बराबर की रकम होगी।

हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बताया कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (Hindustan Zinc dividend record date) 28 अगस्त 2024 होगी। यानी 28 अगस्त को जिन निवेशकों के पास कंपनी का शेयर होगा, वही इस डिविडेंड के लिए एलिजिबल होंगे। डिविडेंड मिलने का अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन होगा। जैसे ही शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है, निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रकम क्रेडिट हो जाएगी।

प्रमोटर को मिलेंगे 5,100 करोड़ रुपये, सरकार की भी बड़ी हिस्सेदारी

हिंदुस्तान जिंक में वेदांता ग्रुप की 64.92 फीसदी हिस्सेदारी थी। हाल में कंपनी ने OFS के जरिये करीब 3200 करोड़ रुपये की रकम जुटाई। जिसके चलते प्रमोटर की हिस्सेदारी में 1.5 फीसदी के करीब कमी आ गई। इस लिहाज से मौजूदा समय में प्रमोटर कंपनी वेदांता ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर करीब 63 फीसदी पर आ गई है। लांभांश की रकम निवेशकों के बीच बंटने के बाद प्रमोटर कंपनी यानी वेदांता के हिस्से में करीब 5,100 करोड़ रुपये जाएंगे। वहीं, 31 जून 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान भारत सरकार की हिंदुस्तान जिंक में 29.54 फीसदी हिस्सेदारी है।

OFS के जरिये जुटाए 3200 करोड़ रुपये

कल यानी 19 अगस्त को माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ग्रुप ने अपनी सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक के लिए ऑफर फार सेल (OFS) के जरिये 3,200 करोड़ रुपये (hindustan zinc ofs price) जुटाए।

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की बिक्री पेशकश (OFS) को रिटेल और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से जोरदार रिस्पांस मिला। वेदांता को OFS से करीब 3,200 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। वेदांता OFS से जुटाई गई रकम का उपयोग अपनी बैलेंस शीट और अपने ग्रोथ प्रोजेक्ट्स में निवेश को कम करने के लिए करेगी।

शेयरों में शानदार उछाल

हिंदुस्तान जिंक के शेयर प्राइस में आज शानदार उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर (hindustan zinc share price) आज nse पर 3.57 % की उछाल दर्ज करते हुए 513.40 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर (Hindustan zinc stock price) 514.20 के हाई लेवल पर पहुंच गए थे। यह लेवल अभी भी 22 मई के 1 साल के हाई (52 वीक हाई) लेवल से काफी कम है। 22 मई को मेटल कंपनी के शेयर 52वीक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 807.70 रुपये पर पहुंच गए थे। जबकि, ओवरऑल देखा जाए तो Nifty Metal स्टॉक आज 0.47% की बढ़त के साथ बंद हुए।

क्या है हिंदुस्तान जिंक के शेयरों का टारगेट प्राइस (hindustan zinc share price target 2025)

हिंदुस्तान जिंक के स्टॉक का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज ने 393 रुपये पर रखा है। इसके शेयरों को बेचें (SELL) रेटिंग दी गई है।  हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का शेयर प्राइस टारगेट 21.7% की गिरावट के साथ मौजूदा कीमत से नीचे है। एनालिस्ट्स ने कंपनी के लिए मोमेंटम स्कोर 54 दिया है, जो एक न्यूट्रल ट्रेंड की ओर इशारा करता है। बता दें कि मोमेंटम एक शॉर्ट टर्म स्कोर है, जिसका यूज इन्वेस्टर्स अपट्रेंड में स्टॉक का ट्रेड करने के लिए लॉन्ग (या शेयर खरीदने) और डाउनट्रेंड में शॉर्ट (या शेयर बेचने) के लिए करते हैं।

First Published - August 20, 2024 | 3:51 PM IST

संबंधित पोस्ट