शेयर बाजार

Q3 Results Today: आज Wipro, Jio Financial, Tech Mahindra समेत 40 कंपनियों के आएंगे नतीजे, शेयरों पर रखें नजर; दिख सकता है एक्शन

कई बड़ी कंपनियां शुक्रवार (17 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। इनमें जियो फाइनेंशियल, आईटी दिग्गज विप्रो और टेक महिंद्रा शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 17, 2025 | 9:05 AM IST

Q3 Results Today: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन के दौरान बढ़त देखने को मिली है। हफ्ते के पहले दिन बड़ी गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी आई है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच कई बड़ी कंपनियां शुक्रवार (17 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो फाइनेंशियल, आईटी दिग्गज विप्रो और टेक महिंद्रा शामिल हैं।

इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियां इस सप्ताह अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर चुकि हैं। इनमें कुछ के रिजल्ट उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं जबकि कुछ कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीद से कमजोर रहे हैं। बाजार के जानकारों ने भारतीय उद्योग जगत के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे नरम रहने का अनुमान जताया है। साथ ही बैंकों के लिए एक और नरम तिमाही रहने का अनुमान लगाया है।

17 जनवरी को इन कंपनियों के आएंगे Q3 नतीजे, चेक करें लिस्ट

5पैसा

एथर

अमल

एटलस साइकिल

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स

कॉनटिकॉन

डेल्टा इंडस्ट्रियल रिसोर्सेज

एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा

गणेश हाउसिंग कॉर्पोरेशन

गोल्डन लेगैंड लीजिंग एंड फाइनेंस

गुजरात होटल्स

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

ममता मशीनरी,

मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस

एमआरओ-टेक रियल्टी

नेटलिंक्स

नेक्स्ट मीडियावर्क्स

एथर इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स

पार्श्व एंटरप्राइजेज

पोन्नी शुगर्स (इरोड)

राजू इंजीनियर्स

रैलिस इंडिया

रामकृष्ण फोर्जिंग्स

रोजलैब्स फाइनेंस

सचेता मेटल्स

सनाथन टेक्सटाइल्स

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी

शेषशायी पेपर एंड बोर्ड्स

एसजी फिनसर्व

सुप्रीम पेट्रोकेम

सारदा प्रोटीन्स

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज

स्वराज इंजन

टेक महिंद्रा

उशदेव इंटरनेशनल

विनाइल केमिकल्स (इंडिया)

विप्रो

कैसे रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के Q3 नतीजे?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एनर्जी, रिटेल और डिजिटल जैसे सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी का रेवेन्यू भी अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 2.27 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 2.43 ट्रिलियन रुपये हो गया। एलएसईजी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, विश्लेषकों ने औसतन 18,038 करोड़ रुपये की उम्मीद की थी।

First Published : January 17, 2025 | 8:58 AM IST