शेयर बाजार

₹130 का लेवल टच करेगा PSU Bank Stock, Q4 में 82% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह

PSU Stock: पब्लिक सेक्टर के बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 82.5% बढ़कर 2,626 करोड़ रुपये हो गया। गैर-ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 13, 2025 | 12:13 PM IST

PSU Bank Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (13 मई) को गिरावट देखने को मिल रही है। इससे एक दिन पहले बाजार चार साल में सबसे अच्छी एक दिवसीय बढ़त लेकर बंद हुआ था। बाजार के जानकारों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार आज कंसोलिडेशन के फेस में जा सकता है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के बाद पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (BANKINDIA) को खरीदने की सलाह दी है। बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 82.5% उछलकर 2,625.91 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,438.91 करोड़ रुपये था।

Bank of India पर Sharekhan: टारगेट प्राइस ₹145| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने बैंक ऑफ इंडिया (BANKINDIA) पर अपनी खरीदारी को सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 130 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर आगे चलकर निवेशकों को 18 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Also Read | Dividend Stock: आशीष कचोलिया के निवेश वाले स्टॉक ने डिविडेंड देने की तारीख कर दी घोषित! जानें डिटेल्स

ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक इस समय अपने FY2026E/FY2027E अनुमानित एबीवी (ABV) पर क्रमशः 0.6x/0.5x के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। हम Buy रेटिंग बनाए रखते हैं। ब्रोकरेज के अनुसार, एसेट क्वालिटी को लेकर कोई नई चिंता सामने नहीं आई है। हमें उम्मीद है कि बैंक FY26 में लगभग 0.9-1.0% का RoA बनाए रखने में सक्षम रहेगा। इसे मजबूत रिकवरी और ऊंचे ट्रेजरी गेन से मदद मिलेगी। हालांकि, हमारा मानना है कि कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिटेबिलिटी काफी अस्थिर रही है और FY26 में यह दबाव में रह सकती है।

शेयरखान ने कहा कि यह जोखिम पहले से ही स्टॉक के वैल्यूएशन में शामिल हो चुका है। बैंक का फोकस अब अन्य स्रोतों से आय बढ़ाने पर है, जैसे कि फीस इनकम और डिस्ट्रीब्यूशन इनकम, ताकि रिटर्न रेशियो स्वस्थ बनाए रखा जा सके।

कैसे रहे बैंक ऑफ इंडिया के Q4 नतीजे

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 82.5 प्रतिशत बढ़कर 2,626 करोड़ रुपये हो गया। गैर-ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक ने 9,219 करोड़ रुपये का मनाफ़ा दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 45.92 प्रतिशत अधिक है।

राजस्व के प्रमुख स्रोत नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 2.14 प्रतिशत बढ़कर 6,063 करोड़ रुपये रहा। बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 4.05 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है।

Bank of India Stock History

बैंक ऑफ इंडिया (BANKINDIA) अपने हाई से अभी 20% सस्ता मिल रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 137.35 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 90 रुपये है। हालांकि, एक महीने में शेयर लगभग 6% चढ़ा है। तीन महीने में शेयर 13.31% और छह महीने में 9.41% चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक लगभग 8% गिरा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 47.53% और पांच साल में 234.31% का रिटर्न दिया है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 13, 2025 | 12:13 PM IST