BSE की स्मॉलकैप कंपनी Fineotex Chemical ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की संभावना जताई है। कंपनी 20 मई 2025 को बोर्ड मीटिंग करेगी, जिसमें Q4 और FY25 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही, FY25 का अंतिम डिविडेंड भी शेयरधारकों को दिया जा सकता है, जिससे निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है।
Fineotex Chemical के बोर्ड की मीटिंग 20 मई 2025 को होगी, जिसमें कंपनी के तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही, कंपनी डिविडेंड की सिफारिश भी कर सकती है, जो शेयरधारकों के लिए खुशखबरी हो सकती है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस मीटिंग में ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के अलावा फाइनल डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा।
Also Read: Pharma Company ने 23 साल बाद दिया हर शेयर पर 20 पैसे डिविडेंड, जानें Q4 में कितनी रही कमाई!
इससे पहले, Fineotex Chemical ने फरवरी 2025 में ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹0.40 का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा, कंपनी ने 2024 में दो बार डिविडेंड दिया था – सितंबर में ₹0.40 और फरवरी में ₹1.20 का डिविडेंड। 2023 और 2022 में भी कंपनी ने डिविडेंड दिए थे, जिसमें 2023 में ₹0.80 और 2022 में ₹0.70 का डिविडेंड हर शेयर पर दिया गया था।
Fineotex Chemical में जाने-माने निवेशक और Big Whale’ के नाम से प्रसिद्ध आशीष कचोलिया ने भी निवेश किया है। आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 2.7% की हिस्सेदारी है, जो करीब ₹77.7 करोड़ के बराबर है।
Also Read: BSE देगा 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर! रिकॉर्ड डेट और अलॉटमेंट की तारीख का ऐलान – जल्द देखें पूरी डिटेल
कंपनी का शेयर 12 मई 2025 को 7.75% की बढ़त के साथ ₹248.20 पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर ने 28% की गिरावट दर्ज की है। लेकिन पिछले 5 सालों में यह शेयर 900% से ज्यादा बढ़ चुका है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है।