शेयर बाजार

PSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शन

PSU Stock: यह इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी ने फिनोलेक्स जे-पावर सिस्टम्स के साथ साझेदारी के जरिये यह आर्डर हासिल किया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 26, 2025 | 5:48 PM IST

PSU Stock: सरकारी रेलवे कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International ) के शेयर सोमवार (27 अक्टूबर) को फोकस में रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को 168 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर यह जानकारी दी। शुक्रवार (24 अक्टूबर) को कंपनी शेयर 0.18 फीसदी चढ़कर 169.75 रुपए पर बंद हुए।

इर्कॉन इंटरनेशनल की फिनोलेक्स जे-पावर सिस्टम्स के साथ जॉइंट वेंचर को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MSETCL) से 1.68 करोड़ रुपये का टर्नकी कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस आर्डर के तहत नागपुर जोन में कोराड़ी-II एसआईएस से मंनकापुर सबस्टेशन तक 220 केवी डी/सी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस कॉन्ट्रैक्ट को 18 महीनों में पूरा किया जाना है। इसमें मानसून अवधि शामिल नहीं होगी। इस जॉइंट वेंचर में इर्कॉन इंटरनेशनल की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और फिनोलेक्स जे-पावर सिस्टम्स की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि इर्कॉन इंटरनेशनल (IRCON International) इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी ने फिनोलेक्स जे-पावर सिस्टम्स के साथ साझेदारी के जरिये यह आर्डर हासिल किया है।

पिछले हफ्ते भी मिला था ऑर्डर

रेलवे पीएसयू को दिवाली से पहले पेट्रोनेट एलएनजी से 360.28 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका मिला था। यह ठेका गुजरात के दहेज में पीडीएच-पीपी प्लांट के ‘पार्ट-ए’ के तहत दिया गया था। इसमें सिविल, स्ट्रक्चरल और अंडरग्राउंड वर्क शामिल हैं। परियोजना में पाइलिंग वर्क भी किया जाएगा।

Also Read: Stock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयरों का प्रदर्शन

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिली है। एक महीने में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है। तीन महीने में शेयर में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है। छह महीने में स्टॉक ने 3.38 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि एक साल में स्टॉक 16.09 फीसदी गिरा है। वहीं, दो साल में स्टॉक ने 18.83 फीसदी, तीन साल में 300 फीसदी और पांच साल में 320 फीसदी रिटर्न दिया है।

 

First Published : October 26, 2025 | 5:44 PM IST