Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस, सीईएससी, टानला प्लेटफॉर्म्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, आरईसी, कोफोर्ज, सुप्रीम पेट्रोकेम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 360 वन डब्ल्यूएएम और क्रिसिल समेत कई कंपनियों के शेयर अगले सप्ताह (27 अक्टूबर) से शुरू हो रहे हफ्ते में एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।
सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी। 360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अंतरिम डिविडेंड 0.2 रुपये प्रति शेयर होगा।
सीईएससी लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। क्रिसिल लिमिटेड 16 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगी। इन्फोसिस लिमिटेड 23 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
वहीं, पीसीबीएल केमिकल लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। आरईसी लिमिटेड चार दशमलव 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। टानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित करेगी।
इसके अलावा कई कंपनियों के शेयर 31 अक्टूबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। कोफोर्ज लिमिटेड 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड 0.01 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। लॉरस लैब्स लिमिटेड 0.80 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी।
डिविडेंड दरअसल किसी कंपनी की कमाई का एक हिस्सा होता है, जो वह अपने शेयरहोल्डर्स को उनके निवेश के बदले में देती है। यानी, जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी के शेयर खरीदता है, तो वह कंपनी के मालिकों में से एक बन जाता है। और कंपनी जब मुनाफा कमाती है, तो वह इस मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स में बांटती है, जिसे हम डिविडेंड कहते हैं।
डिविडेंड आमतौर पर तिमाही यानी हर तीन महीने में दिया जाता है, लेकिन कुछ कंपनियां इसे मंथली या सालाना भी दे सकती हैं। यह राशि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा तय की जाती है, जो कंपनी के हाल की कमाई और वित्तीय स्थिति के आधार पर निर्णय लेते हैं।