PSU Bank Stock: पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के शेयर गुरुवार (31 जुलाई) को मजबूती के साथ खुलने के बाद गिरावट में फिसल गए। बैंक के शेयरों में यह गिरावट अप्रैल-जून तिमाही नतीजों की उम्मीद से कमजोरी रहने की वजह से आई। बैंक ने जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए 48 फीसदी की गिरावट के साथ 1,675 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने पीएनबी पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी जारी कर दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन उम्मीदों के अनुरूप रहा है। साथ ही आगे चलकर बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आएगा।
मोतीलाल ओसवाल ने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) पर अपनी ‘BUY’ की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 130 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। पीएनबी के शेयर बुधवार को 108 रुपये के भाव पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, पीएनबी ने नए टैक्स रेजीम को अपनाया है। इससे कमाई पर एक बार का असर पड़ा है। हालांकि, यह बदलाव दूसरी तिमाही (2Q) से लाभकारी साबित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रभावी टैक्स दर घटकर 25% हो जाएगी। बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर (QoQ) 11 बेसिस पॉइंट घटा। लेकिन बैंक को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही (3Q) से इसमें सुधार होगा।
यह भी पढ़ें: Realty Stocks: 35% तक उछाल की तैयारी! इन 2 रियल्टी स्टॉक्स में कमाई का मौका – कर्ज घटाने और फंडिंग से मिलेगा सपोर्ट
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि बैंक की बिज़नेस ग्रोथ मामूली रही। मैनेजमेंट ने FY26 के लिए 11-12% की ग्रोथ का अनुमान दिया है। एसेट क्वालिटी में तिमाही आधार पर सुधार हुआ है और स्लिपेज घटा है। 5 करोड़ रुपये से ऊपर के लोन वाले SMA बुक का स्तर बढ़कर घरेलू लोन के 0.15% तक पहुंच गया है।
एंटिक ब्रोकिंग ने पंजाब नैशनल बैंक (PNB) पर अपनी रेटिंग को ‘होल्ड’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 123 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर माजूदा भाव से 14 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हम अब भी इस आउटलुक पर कायम हैं कि पीएनबी को कम क्रेडिट कॉस्ट साइकल का लाभ मिलेगा। साथ ही गैर-कोर इनकम (non-core income) से भी अच्छा योगदान देखने को मिलेगा। हमें FY26-28E के दौरान बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) क्रमशः 0.8% / 0.9% / 1.0% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 12% से 14.5% के बीच रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: ₹500 तक उड़ेगा यह Defence PSU Stock! ₹75,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q1 के बाद ब्रोकरेज की ‘BUY’ रेटिंग
पीएनबी बैंक ने जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए 48 फीसदी की गिरावट के साथ 1,675 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह गिरावट मुख्य रूप से टैक्स खर्चों में तेज बढ़ोतरी के कारण आई है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 3,252 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। नतीजों के बाद शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली और 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया।
PNB ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 37,232 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 32,166 करोड़ रुपये थी। ब्याज से आय (NII) भी बढ़कर 31,964 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले साल यह ₹28,556 करोड़ थी। ऑपरेटिंग प्रॉफिट जून तिमाही में बढ़कर 7,081 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 6,581 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)