facebookmetapixel
Editorial: सरल GST स्ट्रक्चर से बढ़ेगा उपभोग, पीएम मोदी बोले देश ₹2.5 लाख करोड़ बचा सकेगाDiwali Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार में इस दिन होगी ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ जानें क्या है समय?Gold-Silver price: सोने-चांदी ने भर दी निवेशकों की झोली, इस साल अब तक दिया 52% रिटर्नCore Sector Growth: 8 बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त में 6.3% बढ़ा, 13 महीने के हाई परप्रधानमंत्री मोदी ने जनता को लिखा पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असर

₹500 तक उड़ेगा यह Defence PSU Stock! ₹75,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q1 के बाद ब्रोकरेज की ‘BUY’ रेटिंग

Defence PSU Stock: ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि डिफेन्स कंपनी का मार्जिन सॉलिड बना हुआ है और शेयर 500 रुपये तक जा सकता है।

Last Updated- July 31, 2025 | 12:14 PM IST
Defence Stock

Defence PSU Stock: ट्रंप टैरिफ के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (31 जुलाई) को भारी गिरावट के बीच डिफेंस सेक्टर की दिग्गज डिफेंस पीएसयू कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर मजबूती के साथ खुले। जून तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में मूवमेंट दिखाई दिया। हालांकि, चौतरफा बिकवाली के दबाव में शेयर फिसल गया। जून तिमाही में बीईएल का मुनाफा 23% (YoY) बढ़कर 969.91 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही नतीजों के बाद बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने डिफेन्स पीएसयू स्टॉक BEL में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि कंपनी का मार्जिन सॉलिड रहा है।

Bharat Electronics पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹490| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 27 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बुधवार को 386 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर इस समय FY26E/FY27E/FY28E के अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) पर क्रमशः 47.0x, 39.3x और 33.0x के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। हमारा टारगेट प्राइस सितंबर 2027 की अनुमानित आय पर 45x के वैल्यूएशन पर आधारित है।

मोतीलाल ओसवाल ने यह भी कहा कि डिफेंस और नॉन-डिफेंस सेगमेंट से ऑर्डर इनफ्लो में सुस्ती, प्रतिस्पर्धा में तेज़ी, बड़े टेंडरों के फाइनल होने में और देरी, कमोडिटी की कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी और रक्षा मंत्रालय (MoD) से भुगतान में देरी जैसी स्थितियां कंपनी की आय, मार्जिन और कैश फ्लो पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: 75 साल पुरानी पेंट कंपनी के स्टॉक पर 5 ब्रोकरेज की रेटिंग, Q1 के बाद 22% तक अपसाइड का टारगेट

Bharat Electronics पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹465| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 365 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 20 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) ने एक बार फिर Q1FY26 में 28.1% का मजबूत ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) दर्ज किया है। यह लगातार पिछले छह से आठ तिमाहियों से कंपनी के अपने अनुमान से बेहतर रहा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि बीईएल को डिफेंस सेक्टर में टॉप पिक्स में से एक मानते हैं। हमें FY25 से FY28E के बीच लगभग 16% की EPS CAGR की उम्मीद है। यह अनुमान कंपनी की मजबूत ऑर्डर विजिबिलिटी और ऊंचे मार्जिन पर आधारित है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भारत के डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट की प्रमुख लाभार्थी बनी हुई है।

Bharat Electronics पर Choice Broking: टारगेट प्राइस ₹500| रेटिंग BUY|

चॉइस ब्रोकिंग ने डिफेन्स स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, 30 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। यह कंपनी की मजबूत लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाओं पर आधारित है। साथ ही इसे कंपनी की हैल्दी ऑर्डर बुक और मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन का सपोर्ट भी प्राप्त है। ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार की तरफ से रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना एक महत्वपूर्ण स्ट्रक्चरल सकारात्मक कारक बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: न्यू इंडिया एश्योरेंस ने Q1 में 80% बढ़ाया मुनाफा, शेयरों ने लगाई 18% की छलांग; प्रीमियम में भी 13% की ग्रोथ

Bharat Electronics Q1 Results

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 969.91 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 791 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 54% घटा है। मार्च तिमाही में डिफेन्स कंपनी का प्रॉफिट 2,127 करोड़ रुपये था।

कंपनी का कंसोलिडेट रेवेन्यू जून तिमाही में 4.6 फीसदी बढ़कर 4,439.74 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 4,243.57 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी की इनकम 51 प्रतिशत घट गई। मार्च तिमाही में बीईएल को 9,149.59 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 31, 2025 | 11:01 AM IST

संबंधित पोस्ट