facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

अदाणी ग्रीन और AEL में शेयर बेचकर प्रमोटरों ने जुटाए 1 अरब डॉलर

अब तक प्रवर्तकों ने शेयरों की बिक्री से 2.65 अरब डॉलर जुटाकर कर्ज की समय पूर्व अदायगी की है

Last Updated- June 28, 2023 | 11:23 PM IST
Adani Power

अमेरिकन फाइनैंशियल पावरहाउस, जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने कई निवेशकों के साथ मिलकर आज ब्लॉक डील के माध्यम से अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises-AEL) और अदाणी ग्रीन (Adani Green) में एक अरब डॉलर मूल्य के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है।

जीक्यूजी पार्टनर्स ने शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के तुरंत बाद भी अदाणी की कंपनियों में 1.9 अरब डॉलर का निवेश किया था। बाद में जीक्यूजी ने बाजार से शेयर खरीद पिछले कुछ महीनों में अपनी हिस्सेदारी 50 करोड़ डॉलर तक बढ़ाई।

बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तक (प्रमोटर) इस रकम का इस्तेमाल कर्ज की समय पूर्व अदायगी में करेंगे।

बैंकरों ने बताया कि शेयरों में अदला-बदली के तहत करीब 4.8 करोड़ शेयर या अदाणी ग्रीन की कुल इक्विटी का 3 फीसदी और AEL की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी या 1.8 करोड़ शेयर ब्लॉक डील के माध्यम से निवेशकों को बेचे गए। कुल 8,542 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की गई।

AGEL का शेयर मामूली गिरावट के साथ मामूली गिरावट के साथ 956 पर बंद हुआ अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा कंपनी पर आरोप लगाने के बाद प्रवर्तकों ने कंपनी और प्रवर्तक दोनों स्तर पर कर्ज कम करने का फैसला लिया है। हालांकि, अदाणी समूह ने आरोपों से इनकार किया है।

अब तक प्रवर्तकों ने शेयरों की बिक्री से 2.65 अरब डॉलर जुटाकर कर्ज की समय पूर्व अदायगी की है। सूचीबद्ध कंपनियां भी कर्ज कम कर रही हैं और कई अधिग्रहण से भी खुद को अलग कर लिया है।

Also read: भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की समस्याओं को बताती Byju’s में चल रही उथल-पुथल

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि अंबुजा सीमेंट को खरीदने के लिए एक साल के वास्ते लिया गया कर्ज भी समूह साल के अंत तक चुका देगा। नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘हम एक साल की अवधि वाले कर्ज को तीन साल में चुकाने के लिए बैंकों से बात कर रहे हैं।’

अधिकारी ने अधिकारी ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स जैसी समूह की कुछ कंपनियों ने पहले से ही बॉन्ड खरीदना शुरू कर दिया है।

Also read: Adani Power के झारखंड बिजलीघर से बांग्लादेश को पावर सप्लाई शुरू

प्रमोटरों द्वारा शेयर बेचकर समय से पूर्व कर्ज का भुगतान करने पर बैंक भी संतुष्ट हैं। सूचीबद्ध पोर्टफोलियों में नकदी शेष 4.75 अरब डॉलर या 40,351 करोड़ रुपये से अधिक है। खनन और व्यवसाय सहित AEL के अन्य कारोबार का योगदान एबिटा का 9.6 फीसदी था। वित्त वर्ष 2023 में अदाणी समूह की कंपनियों का एबिटा 36 फीसदी बढ़कर 57,219 करोड़ रुपये हो गया।

समूह की कंपनियों में प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज के नए व्यवसाय अब AEL की कमाई का आधा हिस्सा हैं।

First Published - June 28, 2023 | 8:12 PM IST

संबंधित पोस्ट