पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस के एमडी और सीईओ गिरीश कोसगी के इस्तीफे की घोषणा के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज में ऋणदाता का शेयर शुक्रवार को 18 प्रतिशत लुढ़ककर 808.05 रुपये पर बंद हुए। कोसगी का इस्तीफा उनका कार्यकाल पूरा होने के एक साल पहले, 28 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होगा।
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी रणनीतिकार क्रांति बातिनी ने कहा कि पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस के शेयर में भारी गिरावट एमडी और सीईओ के इस्तीफे पर बाजार की अति प्रतिक्रिया के कारण आई। साथ ही बाजार में व्यापक अनिश्चितता और कमजोरी थी।
इसके अलावा हाउसिंग फाइनैंस सेक्टर में भी मंदी रही है, क्योंकि ब्याज दरें कम हैं और आईटी सेक्टर में अनिश्चितता के कारण रियल एस्टेट और हाउसिंग फाइनैंस की मांग अत्यधिक प्रभावित हुई है।’
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसकी टीम मजबूत विकास, परिसंपत्ति गुणवत्ता और मार्जिन के साथ कंपनी अपने लक्ष्य हासिल करना जारी रखेगी और बोर्ड विशेष अनुभव वाले अनुभवी पेशेवर की तलाश तत्काल शुरू करेगा।
कंपनी ने आगे कहा कि इसके साथ ही कोसगी इस अवधि के दौरान बोर्ड और वरिष्ठ प्रबंधन के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे और रणनीतिक प्राथमिकताएं, कारोबार पर ध्यान और वृद्धि का अनुमान प्रभावित नहीं होगा, जिसे तैयार करने में कोसगी ने मदद की है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस के निदेशक मंडल की नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति के अध्यक्ष आर चंद्रशेखरन ने कहा, ‘बोर्ड एक नए नेतृत्वकर्ता की नियुक्ति के लिए एक कठोर, पारदर्शी और योग्यता पर आधारित चयन प्रक्रिया शुरू करेगा, जो पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस की विरासत को और आगे बढ़ाएगा। हमें विश्वास है कि हम जल्द ही एक उपयुक्त पेशेवर की पहचान कर लेंगे, जो हमारी रणनीतिक दिशा और दीर्घकालिक मूल्य सृजन को और गति देगा।’