facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : एनपीसीआई ने नई सहायक कंपनी बनाईग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : बड़े लेनदेन के लिए होगी चेहरे से पहचानटेक बेरोजगारी और अतीत से मिले सबक: क्या AI से मानवता के सिर पर लटकी है खतरे की तलवार?खपत के रुझान से मिल रहे कैसे संकेत? ग्रामीण उपभोग मजबूत, शहरी अगले कदम परEditorial: प्रतिस्पर्धा में हो सुधार, नीति आयोग ने दी चीन और आसियान पर ध्यान देने की सलाहबिहार विधान सभा चुनाव: भाजपा ने चिराग पासवान से संपर्क साधा, सीट बंटवारे पर की बातचीतग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : ‘देश भर में सीबीडीसी शुरू करने की जल्दबाजी नहीं’प्रधानमंत्री मोदी कल देंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफापंजाब ने ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, मिलावटी कफ सिरप से 16 बच्चों की मौत!ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : हथियार के रूप में न हो तकनीक – सीतारमण

36% तक चढ़ सकता है यह दवा कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह

Pharma Stock: हैदराबाद की फार्मा कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही (Q4 FY25) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस दौरान ₹1,593.9 करोड़ का मुनाफा कमाया।

Last Updated- May 12, 2025 | 3:42 PM IST
Torrent Pharma Stock

Pharma Stock: डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर 12 मई को मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के दिन के कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा उछल गए। फार्मा कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के दमदार नतीजों के बाद आई है।

डॉ. रेड्डीज ने शुक्रवार (9 मई) को बाजार बंद होने के बाद अपने जनवरी-मार्च तिमाही ने नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि 2024-25 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 1,594 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.6% बढ़कर 8,506 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें…3-4 हफ्तों में तगड़ा मुनाफा! Axis Sec ने BUY के लिये चुने तेजी वाले ये 3 शेयर; चेक करें TGT, SL

Dr Reddys Laboratories पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹1,575| रेटिंग BUY

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,575 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर आगे चलकर निवेशकों को 36% का अपसाइड दिखा सकता है। डॉ. रेड्डीज के शेयर शुक्रवार को 1156.40 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, चौथी तिमाही का प्रदर्शन पूर्वानुमानों से बेहतर रहा और बिक्री, EBITDA और लाभ क्रमशः अनुमानों से 4-12-33 प्रतिशत अधिक रहे। उत्तरी अमेरिका, यूरोप और रूस में अन्य परिचालन आय और बिक्री भी उम्मीदों से अधिक रही।

Dr Reddys Laboratories पर Centrum Broking: टारगेट प्राइस ₹1,370| रेटिंग BUY|

सेंट्रम ब्रोकिंग ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY‘ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,370 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 19% का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की प्रॉफिटेबिलिटी में कमी आई है। हालांकि, कंपनी को लेकर आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

ये भी पढ़ें…₹60 से भी सस्ते शेयर पर BUY का मौका! मर्सिडीज, ऑडी जैसी कंपनियों को कंपोनेंट सप्लाई करती है कंपनी

Dr Reddys Laboratories Q4 Results

हैदराबाद की फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही (Q4 FY25) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस दौरान 1,593.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 1,307 करोड़ रुपये से 22 फीसदी ज्यादा है। अगर तिमाही-दर-तिमाही बात करें, तो मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा, जो पिछली तिमाही में 1,413.3 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग ने इस ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभाई।

कंपनी की ऑपरेशनल आय भी इस तिमाही में 8,506 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 7,083 करोड़ रुपये से 20 फीसदी अधिक है। पिछली तिमाही (Q3 FY25) के 8,358.6 करोड़ रुपये की तुलना में यह 2 फीसदी की बढ़ोतरी है। पूरे साल (FY25) की बात करें तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.5 फीसदी बढ़कर 5,654.4 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 में 5,568.4 करोड़ रुपये था। वहीं, सालाना ऑपरेशनल आय 27,916.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,553.5 करोड़ रुपये हो गई, यानी 16.6 फीसदी की उछाल।

First Published - May 12, 2025 | 3:33 PM IST

संबंधित पोस्ट