Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट की सुस्त परफॉर्मेंस के बीच भारतीय शेयर बाजार भी उम्मीद के मुताबिक ही ओपन हुआ। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 79,915 पर ओपन हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मामूली (न के बराबर) बढ़त के साथ 24,329.45 के लेवल पर ओपन हुआ। हालांकि, कुछ ही देर में गिरावट आ गई। आज सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में काफी हलचल देखने को मिल रही है।
BSE Sensex में आज सबसे ज्यादा बढ़त के साथ खुलने वाले शेयरों में टॉप पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर दिखे। टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ खुले। इसके अलावा, टॉप गेनर्स की लिस्ट में हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL), HCL Tech, एक्सिस बैंक, लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T), टेक महिंद्रा के शेयर रहे।
टॉप लूजर की बात करें तो टाइटन के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद इस लिस्ट में इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC Bank, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, मारुति सुजूकी, बजाज फिनसर्व के शेयर रहे।
ऐसी पहले भी उम्मीद जताई जा रही थी कि ग्लोबल मार्केट की कमजोर रफ्तार के कारण आज भारतीय शेयरों में सप्ताह की सपाट से नकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। क्योंकि, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स ने भी कमजोर शुरुआत का संकेत दिया। 8:57 बजे गिफ्ट निफ्टी 24,383 के स्तर पर 26.5 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।
एशिया-पेसिफिक बाजारों की बात करें तो आज सुबह ज्यादातर स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान में ट्रेडज करते देखे गए। जापान का निक्केई (Nikkei) 0.17 प्रतिशत और ब्रॉड बेस्ड टॉपिक्स (Topix) 0.47 प्रतिशत फिसल गया।
साउथ कोरियाई कोस्पी (Kospi) में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डेक (Kosdaq) में 0.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हांगकांग के हैंग सेंग (Hang Seng) इंडेक्स का फ्यूचर्स 0.78 प्रतिशत नीचे था।
अमेरिका में शुक्रवार को S&P 500 में 0.54 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली। इस बीच, टेक-हैवी नैस्डैक (Nasdaq) 0.90 प्रतिशत बढ़कर समाप्त हुआ। ट्रेडिंग सेशन के दौरान डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में भी 0.17 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
Also Read: Stocks to watch on July 8: आज फोकस में रहेंगे NLC India, IndusInd Bank, BoB, Marico जैसे 15 स्टॉक्स
पिछले कारोबारी दिन यानी 5 जुलाई को शेयर बाजार में लगातार दो दिन से जारी रिकॉर्ड तेजी पर ब्रेक लग गया। HDFC बैंक, टाइटन, टाटा स्टील और M&M के शेयरों में बिकवाली के कारण उस दिन बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ। BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 53.07 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 79,996.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 21.70 अंक यानी 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 24,323.85 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के लुढ़कने की एक वजह यह भी थी पिछले कुछ हफ्तों से HDFC Bank के शेयर में इस उम्मीद में तेजी थी कि MSCI इंडेक्स में बैंक का वेटेड दोगुना हो जाएगा, जिससे 3 से 4 अरब डॉलर का निवेश मिलने की संभावना होगी। लेकिन शुक्रवार को बैंक ने अपना बिजनेस अपडेट दिया जिसमें बताया गया कि जून तिमाही में उसकी उधारी व जमाओं में क्रमिक आधार पर (QoQ) गिरावट आई और इसमें वे निवेशक फंस गए जिन्होंने तेजी का दांव लगाया था।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की तरफ से शेयर बाजार को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। FPI ने जुलाई के पहले सप्ताह में (5 जुलाई तक) भारतीय शेयर बाजारों में नेट 7,962 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। आर्थिक मोर्चे पर मजबूती के बीच FPI का भारतीय बाजार को लेकर भरोसा बढ़ा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में अबतक शेयरों में कुल FPI निवेश 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले जून में FPI ने शेयरों में 26,565 करोड़ रुपये डाले थे। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर फैली अनिश्चितता की वजह से विदेशी निवेशकों ने मई में शेयर बाजार से 25,586 करोड़ रुपये की निकासी की थी।
भारतीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों (FPIs) की गतिविधियों से तय होंगी। इसके अलावा, 11 जुलाई को IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजे (Q1FY25 Results) आने हैं। इसके बाद 12 जुलाई को एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पहली तिमाही के नतीजे (HCL Tech Q1FY25 Results) भी आने हैं। इन दो कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगे।