facebookmetapixel
Stocks to Watch Today: एक्सिस बैंक से लेकर IndusInd Bank और BPCL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, मंगलवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?डर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारीBudget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगा

Opening Bell: शेयर बाजार में भारी उतार-चढाव! बैंकिंग शेयरों में लौटी रौनक, Paytm 7% लुढ़का

IT Stocks में हाल में आई तेजी के बाद आज शुरूआती कारोबार में इनमें गिरावट देखने को मिल रही है। विप्रो, टेक महिंद्रा, इनफ़ोसिस के शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे थे।

Last Updated- February 13, 2024 | 10:15 AM IST
Sensex can hit 100,000 2026

Opening Bell, Stock Market Today: आईटी और मेटल शेयरों में कमजोरी के बीच मजबूती में खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 191 अंक की बढ़त लेकर खुला और 44.45 अंक की वृद्धि लेकर 71,116.94 के स्तर पर है, जबकि निफ्टी-50 (Nifty-50) लाल निशान से निकलते हुए 4.95 की मामूली बढ़त के साथ 21,600 पर कारोबार रहा है।

बैंकिंग शेयरों में लौटी रौनक

बैंकिंग शेयरों (Banking Stocks) में आज खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते ICICI Bank का शेयर सबसे ज्यादा 1.87 प्रतिशत चढ़कर कारोबार रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, एचडीएफ़सी बैंक ग्रीन निशान में कारोबार कर रहे हैं।

IT शेयरों में गिरावट

आईटी शेयरों (IT Stocks) में हाल में आई तेजी के बाद आज शुरूआती कारोबार में इनमें गिरावट देखने को मिल रही है। विप्रो, टेक महिंद्रा, इनफ़ोसिस के शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे थे।

Paytm का शेयर फिर गिरा

आरबीआई द्वारा प्रतिबंधों की समीक्षा की उम्मीदों पर पानी फिरने के बाद पेटीएम का शेयर (Paytm Share) आज शुरूआती कारोबार में 7 प्रतिशत गिरकर 400 रुपये से नीचे आ गया। बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ केंद्रीय बैंक की कार्रवाई की समीक्षा की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया था।

तकनीकी समस्या के कारण समय पर नहीं खुला MCX

तकनीकी समस्या के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) आज अपने निर्धारित समय पर नहीं खुल पाया। यह मार्केट आज 10 बजे खुलेगा, जबकि इसके खुलने का समय सुबह 9 बजे का है। MCX पर बहुमूल्य धातु सोने चांदी से लेकर कॉपर, एल्यूमीनियम, जिंक जैसी base metal का वायदा कारोबार होता है।

ग्लोबल मार्केट से संकेत

जापान का निक्केई 37,000 अंक को पार करते हुए 2 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिख रहा है, क्योंकि यह लंबे सप्ताहांत के बाद व्यापार में लौट आया है।

दक्षिण कोरिया के कोस्पी ने भी 1.2 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार फिर से शुरू किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200, जो कल लौटा था, 0.11 प्रतिशत नीचे था। Lunar New Year की छुट्टियों के चलते चीनी बाजार पूरे सप्ताह बंद रहेंगे।

Dow Jones Industrial Average सोमवार को एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया क्योंकि निवेशकों को ताजा मुद्रास्फीति और कमाई के आंकड़ों का इंतजार था। 30-स्टॉक सूचकांक 0.33 प्रतिशत बढ़कर 38,797.38 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 0.09 प्रतिशत नीचे आया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.3 प्रतिशत फिसल गया।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

एशियाई बाजारों के अवकाश के बीच भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। मुनाफावसूली और जनवरी के मुद्रास्फीति डेटा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कल मजबूती के साथ 71,722.31 अंक पर खुला। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक मजबूती को बरकरार नहीं रख सका और कुछ ही देर बाद लाल निशान में चला गया। अंत में सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत या 523.00 अंक गिरकर 71,072.49 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.76 प्रतिशत या 166.45 अंक की गिरावट लेकर 21,616.05 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.6 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप में 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों को बड़ा नुकसान हुआ।

First Published - February 13, 2024 | 10:06 AM IST

संबंधित पोस्ट