ONGC stock price: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के शेयर सोमवार को करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ BSE पर 321.90 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। सरकारी (PSU) कंपनी के इस शेयर ने 10 सालों के बाद नया उच्चतम स्तर छुआ है। इससे पहले, इसने 9 जून, 2014 को 314.67 रुपये (बोनस इश्यू के अनुसार एडजस्टेड) का उच्चतम स्तर छुआ था।
दोपहर 2:00 बजे, ONGC का शेयर 321.10 रुपये पर 4.61% की बढ़त पर कारोबार कर रहा था, जबकि BSE सेंसेक्स में 0.31% की वृद्धि दर्ज की गई थी। ONGC के शेयर ने 6 जून को दर्ज किए गए 227 रुपये के निम्नतम स्तर से 39% की उछाल दर्ज की है। पिछले एक साल में, ONGC की शेयर प्राइस ने लगभग 90% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 21% का इजाफा हुआ है।
ONGC कच्चे तेल, नेचुरल गैल और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स का एक्सप्लोरेशन, डेवपलमेंट और प्रोडक्शन करती है। महारत्न कंपनी ONGC भारत में सबसे बड़ी कच्चे तेल और नेचुरल गैस कंपनी है, जो भारतीय घरेलू उत्पादन में लगभग 68.2% का योगदान करती है। यह सिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG), हाईआ क्वालिटी वाले केरोसिन तेल (SKO) और नैफ्था जैसे वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स का बड़ी उत्पादक है। कंपनी के वियतनाम, नॉर्वे, मिस्र, ट्यूनिसिया, ईरान और ऑस्ट्रेलिया में ऑयल सेक्टर में जॉइंट वेंचर हैं।
29 मई, 2024 को, S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने ONGC पर रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव में बदल दिया। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘ONGC पर पॉजिटिव रेटिंग आउटलुक भारत पर लॉन्ग टर्म सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग पर आउटलुक को दर्शाता है। यह हमारे इस उम्मीद को भी दर्शाता है कि ONGC अपने मजबूत फाइनेंशियल प्रोफाइल और राष्ट्रीय तेल कंपनी के रूप में स्थिति से मुनाफा कमाकर अपनी सॉलिड स्टैंडअलोन क्रेडिटवर्थनेस बरकरार रखेगी।’
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के अनुसार, ONGC की इनकम परफॉर्मेंस में सुधार होने की उम्मीद है, जो KG 98/2 फील्ड में प्रोडक्शन में वृद्धि, बेहतर रियलाइजेशन, एक्सप्लोर की गई चीजों का मोनेटाइजेशन, पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) में वृद्धि और अप्रत्याशित कर (windfall tax) के पोटेंशियल एडजस्टमेंट द्वारा समर्थित है।
KG 98/2 का रैंप-अप कंपनी के तेल और गैस उत्पादन को आने वाले सालों में बढ़ाने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसके उत्पादों की उच्च कीमतें इसके प्रदर्शन को मजबूत करेंगी क्योंकि विंडफाल टैक्स KG 98/2 पर लागू नहीं होता है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, ‘नई डिस्कवरीज का मोनेटाइजेशन, नॉमिनेशन फील्ड से उत्पादन के लिए प्रीमियम गैस की कीमतें सुरक्षित करना, और कच्चे तेल के लिए नेट रियलाइजेशन में संभावित सुधार से इनकम में वृद्धि होने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी के लॉन्ग टर्म मजबूत प्रोडक्शन गाइडेंस से भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का आश्वासन मिलता है।’ ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘खरीदें’ रेटिंग और प्रति शेयर 327 रुपये का टारगेट प्राइस दिया।
ICICI Securities के एनालिस्ट ने भी ONGC पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है और प्रति शेयर 340 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) रिजल्ट्स के अपडेट में कहा था कि अगले दो-तीन सालों में मजबूत नकदी प्रवाह (कैश फ्लो) और प्रोडक्शन आउटलुक, सब्सिडियरी इनकम में वृद्धि और लिस्टेड इन्वेस्टमेंट के हाई इन्वेस्टमेंट प्राइस के कारण टारगेट प्राइस में वृद्धि हो सकती है।