facebookmetapixel
सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपये

मुकेश अग्रवाल के पोर्टफोलियो का ये शेयर बना रॉकेट, 5 महीने में 200% उछला; क्या आपके पास है?

Mukul Agrawal portfolio stock: निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास 6 अगस्त, 2025 तक एएसएम टेक्नोलॉजीज में 11.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 15.2 लाख इक्विटी शेयर थे।

Last Updated- August 20, 2025 | 11:52 AM IST
stock market

ASM Technologies Share Price: एएसएम टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,634 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर का भाव 33 प्रतिशत चढ़ गया है। पिछले पांच महीनों में बीएसई पर 1,223.80 रुपये के लेवल से यह शेयर 197 प्रतिशत तक उछल चुका है।

एएसएम टेक्नोलॉजीज के शेयर सुबह 11:33 बजे 9.62 प्रतिशत बढ़कर 3622 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी का बीएसई मार्केट कैप 4,244 करोड़ रुपये है।

मुकुल अग्रवाल के पास ASM Technologies में 12% हिस्सेदारी

शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा से पता चलता है कि निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास 6 अगस्त, 2025 तक एएसएम टेक्नोलॉजीज में 11.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 15.2 लाख इक्विटी शेयर थे। आंकड़ों के अनुसार, 30 जून 2025 की तिमाही के अंत में मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी में 762,500 इक्विटी शेयर या 6.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

यह भी पढ़ें: इस IPO ने कर दिया धमाका! हर लॉट पर बना ₹5760 का तगड़ा मुनाफा – आपने लगाया था दांव?

ASM Technologies Q1FY26 results

एएसएम टेक्नोलॉजीज ने ममजबूत ऑपरेशंस प्रदर्शन के बल पर 30 जून को समाप्त तिमाही में 15.6 करोड़ का कंसोलिडेट प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया। कंपनी ने एक साल पहले की तिमाही में 2.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी के डिज़ाइन-आधारित विनिर्माण और इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवेलपमेंट (R&D) दोनों क्षेत्रों में मज़बूत प्रदर्शन के कारण परिचालन से राजस्व ₹52.6 करोड़ से दोगुने से भी ज़्यादा बढ़कर ₹122.90 करोड़ हो गया। ब्याज, कर, मूल्यह्रास, परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) मार्जिन 7.3 प्रतिशत से बढ़कर 20.9 प्रतिशत हो गया।

ASM Technologies: क्या करती है कंपनी

तीन दशकों से भी ज़्यादा के अनुभव के साथ एएसएम टेक्नोलॉजीज़ इंजीनियरिंग डिज़ाइन-आधारित विनिर्माण (डीएलएम) के क्षेत्र में ग्राहकों को सहयोग प्रदान करती रही है। एएसएम के भारत में कई डिलीवरी केंद्र हैं और अमेरिका, सिंगापुर, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, थाईलैंड और मेक्सिको में वैश्विक उपस्थिति है।

First Published - August 20, 2025 | 11:40 AM IST

संबंधित पोस्ट