ASM Technologies Share Price: एएसएम टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,634 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर का भाव 33 प्रतिशत चढ़ गया है। पिछले पांच महीनों में बीएसई पर 1,223.80 रुपये के लेवल से यह शेयर 197 प्रतिशत तक उछल चुका है।
एएसएम टेक्नोलॉजीज के शेयर सुबह 11:33 बजे 9.62 प्रतिशत बढ़कर 3622 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.01 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी का बीएसई मार्केट कैप 4,244 करोड़ रुपये है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा से पता चलता है कि निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास 6 अगस्त, 2025 तक एएसएम टेक्नोलॉजीज में 11.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 15.2 लाख इक्विटी शेयर थे। आंकड़ों के अनुसार, 30 जून 2025 की तिमाही के अंत में मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी में 762,500 इक्विटी शेयर या 6.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
यह भी पढ़ें: इस IPO ने कर दिया धमाका! हर लॉट पर बना ₹5760 का तगड़ा मुनाफा – आपने लगाया था दांव?
एएसएम टेक्नोलॉजीज ने ममजबूत ऑपरेशंस प्रदर्शन के बल पर 30 जून को समाप्त तिमाही में 15.6 करोड़ का कंसोलिडेट प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया। कंपनी ने एक साल पहले की तिमाही में 2.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी के डिज़ाइन-आधारित विनिर्माण और इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवेलपमेंट (R&D) दोनों क्षेत्रों में मज़बूत प्रदर्शन के कारण परिचालन से राजस्व ₹52.6 करोड़ से दोगुने से भी ज़्यादा बढ़कर ₹122.90 करोड़ हो गया। ब्याज, कर, मूल्यह्रास, परिशोधन से पहले की कमाई (EBITDA) मार्जिन 7.3 प्रतिशत से बढ़कर 20.9 प्रतिशत हो गया।
तीन दशकों से भी ज़्यादा के अनुभव के साथ एएसएम टेक्नोलॉजीज़ इंजीनियरिंग डिज़ाइन-आधारित विनिर्माण (डीएलएम) के क्षेत्र में ग्राहकों को सहयोग प्रदान करती रही है। एएसएम के भारत में कई डिलीवरी केंद्र हैं और अमेरिका, सिंगापुर, ब्रिटेन, कनाडा, जापान, थाईलैंड और मेक्सिको में वैश्विक उपस्थिति है।