facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Motilal Oswal ने शुरू की लक्ष्मी डेंटल पर कवरेज, 26% रिटर्न का अनुमान; IPO प्राइस के पास ट्रेड कर रहा शेयर

Stocks to Buy: लक्ष्मी डेंटल के शेयर बीएसई पर अपने प्राइस बैंड के मुकाबले 23 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 528 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

Last Updated- July 14, 2025 | 10:32 AM IST
Stocks

Stocks To Buy: घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और कंपनियों की पहली तिमाही के नतीजों की कमजोर शुरुआत का बाजार की चाल पर असर पड़ा है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने हेल्थ केयर कंपनी लक्ष्मी डेंटल के शेयर पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज के कवरेज शुरू करने की घोषणा के बाद लक्ष्मी डेंटल के शेयरों में तेजी देखने को मिली। यह बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। लक्ष्मी डेंटल के शेयर बीएसई पर अपने प्राइस बैंड के मुकाबले 23 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 528 रुपये पर लिस्ट हुए थे। हालांकि, शेयर फिलहाल अपने प्राइस बैंड के लेवल के आस-पास ही ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें: खरीद लें ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज ने बनाया फंडामेंटल पिक; चेक करें 1 साल के लिए टारगेट्स

Lakshmi Dental Share: टारगेट प्राइस ₹540| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने लक्ष्मी डेंटल (Laxmi Dental) पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY‘ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 540 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 26 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हेल्थकेयर सर्विस सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है। अब बिजनेस मॉडल खास तरह की थैरेपी पर ध्यान केंद्रित कर एक संपूर्ण इकोसिस्टम बना रहे हैं। कस्टमाइज़्ड सर्विसेज न केवल मरीजों के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि कंपनियों के लिए भी लाभदायक साबित हो रही हैं। इससे उन्हें टिकाऊ ग्रोथ के लिए मजबूत प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल रही है।

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, लक्ष्मी डेंटल ने डेंटल क्षेत्र में एक व्यापक फ्रेमवर्क तैयार किया है। यह फ्रेमवर्क सभी उम्र के मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। साथ ही, इससे डेंटिस्टों की कार्यक्षमता में भी सुधार हुआ है। तकनीक को अपनाने से कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहतर संभावनाएं मिली हैं। इसके अलावा, ब्रांड प्रमोशन के लिए सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट का भी इस्तेमाल किया गया है। इस रणनीति के तहत कंपनी ने अपने अलाइनर सेगमेंट में भी विस्तार किया है।

ब्रोकरेज के कहा कि हम अपने बेस केस अनुमान के अनुसार, FY25 से FY27 के बीच 24% राजस्व वृद्धि (CAGR), 690 आधार अंक मार्जिन में सुधार और 62% शुद्ध लाभ वृद्धि (PAT CAGR) का अनुमान जताते हैं।

Lakshmi Dental Share History

लक्ष्मी डेंटल के शेयर इस साल जनवरी में बाजार में लिस्ट हुए थे। शेयरों की घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई थी। यह 23% से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के आईपीओ को भी निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। इसे ओवरऑल 114 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ के तहत कंपनी ने 428 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया था। बीएसई पर यह 528 रुपये और एनएसई पर 542 रुपये पर लिस्ट हुए थे। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 583.70 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 307.55 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,412.84 करोड़ रुपये का है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 14, 2025 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट