Stock To Buy: रिटेल सेक्टर की कंपनी विशाल मेगा मार्ट के शेयर बुधवार (16 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स लगभग सपाट कारोबार कर रहा था। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक पर कवरेज शुरू करने के चलते आई है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर पिछले साल दिसंबर में लिस्ट हुए थे। शेयर का भाव अपने प्राइस बैंड से लगभग दोगुना हो चुका है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी को मजबूत रणनीतिक स्थिति और फाइनेंशियल ग्रोथ अनुमानों और बेहद कुशल ऑपरेशन मॉडल को देखते हुए खरीदारी की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने विशाल मेगा मार्ट पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 165 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक मौजूदा भाव से 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 137 रुपये पर बंद हुए।
स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो विशाल मेगा मार्ट का प्राइस बैंड 78 रुपये प्रति शेयर था। जबकि शेयर बीएसई पर 104 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। तब से शेयर में 35 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, एक महीने में शेयर 10 फीसदी चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 140.45 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 96.05 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 63,884 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: जियो ब्लैकरॉक लाएगा चार नए इंडेक्स फंड, सेबी ने दी हरी झंडी; महज ₹500 से शुरू कर सकेंगे निवेश
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, भारत के टियर-2 और उससे छोटे शहर देश के कुल रिटेल खर्च का 74% हिस्सा रखते हैं। इस बाजार पर अब भी असंगठित रिटेल वेंडर्स का दबदबा है। हालांकि, ब्रांड की बढ़ती जागरूकता, संगठित रिटेलर्स का स्टोर विस्तार और अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स पर बढ़ते फोकस के कारण अब यह बाजार संगठित और एक जगह पर सभी जरूरतें पूरी करने वाले स्टोर्स की ओर शिफ्ट हो रहा है। यह बदलाव अब सेमी-अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है।
ब्रोकरेज का मानना है कि विशाल मेगा मार्ट भारत के टियर-2 और उससे छोटे शहरों में बढ़ते कंज्यूमर और लोगों की महत्वाकांक्षाओं पर आधारित एक अच्छा निवेश विकल्प है। मोतिलाल ओसवाल के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट एक खास रिटेलर है। इसका टियर-2+ शहरों में मजबूत नेटवर्क है। कंपनी के पास 458 शहरों में 696 स्टोर हैं।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का व्यापार मुख्य रूप से कपड़े (44%), जनरल मर्चेंडाइज और एफएमसीजी (28%) जैसे प्रमुख उपभोग क्षेत्रों में फैला हुआ है। कंपनी के पास किफायती प्राइवेट ब्रांड्स का मजबूत पोर्टफोलियो है, जो कुल राजस्व का 73% हिस्सा देता है। साथ ही, कंपनी का खर्च ढांचा उद्योग में सबसे कम में से एक है। कंपनी की विशिष्टता उसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के वैल्यू रिटेलरों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के खिलाफ मजबूत आधार प्रदान करती है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)