facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

टायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि अपनी कंप्टीशन वाली फर्म्स की तुलना में टायर कंपनी के शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं।

Last Updated- December 29, 2025 | 3:36 PM IST
Share Price

Stock to buy: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (29 दिसंबर) को सपाट रुख के साथ हरे निशान में खुले। हालांकि, बाद में निफ्टी-50 और सेंसेक्स लाल निशान में फिसले गए। नए साल 2026 से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं और नए अवसरों का इंतजार कर रहे हैं। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनी अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अपनी कंप्टीशन वाली फर्म्स की तुलना में टायर कंपनी के शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं।

Apollo Tyres पर टारगेट प्राइस: ₹600

मोतीलाल ओसवाल ने अपोलो टायर्स पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। अपोलो टायर्स के शेयर शुक्रवार (26 दिसंबर) को 505 रुपये पर बंद हुए।

Also Read: 50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के टायरों की भारत में मांग मजबूत बनी हुई है। लेकिन यूरोप में यह अभी भी कमजोर है। दूसरी ओर, भारत में प्रमोशनल खर्च बढ़ने से शॉर्ट टर्म में मार्जिन में ज्यादा बढ़त सीमित रह सकती है। एन्शेडे में चल रहे पुनर्गठन से वित्त वर्ष 2026-27 की दूसरी छमाही से मार्जिन में फायदा मिलने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि इसी आधार पर हमारा अनुमान है कि अपोलो टायर्स का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के दौरान करीब 22% की सालाना वृद्धि (CAGR) दर्ज करेगा। FY27E/FY28E के लिए 16.3x और 14.3x के वैल्यूएशन आकर्षक लगते हैं। खासकर जब इन्हें सेक्टर की दूसरी कंपनियों से तुलना की जाए।

Apollo Tyres Share Performance

अपोलो टायर्स के शेयर एक महीने में 3 प्रतिशत से ज्यादा गिर है। तीन महीने में शेयर 6 प्रतिशत और छह महीने में 11 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक ने 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि तीन साल में स्टॉक ने 52 प्रतिशत और पांच साल में 175 प्रतिशत रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 545.95 रुपये और 52 वीक्स लो 368 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 31,469 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 29, 2025 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट