Stock To Buy: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के बाद बुधवार (26 मार्च) को बिकवाली हावी रही। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले फाइनेंशियल और आईटी स्टॉक्स में कमजोरी के चलते बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा था। वहीं, पिछले वीक बाजार में आई तेजी काफी हद तक सौदेबाजी की कोशिश और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की फिर से लौटने की उम्मीदों से आई थी। हालांकि, इस बढ़त के बावजूद बाजार में तेजी के रहने को लेकर संदेह बना हुआ है। मार्केट के एक्सपर्ट्स की माने तो मौजूदा उछाल अस्थायी तेजी हो सकती है। अप्रैल की शुरुआत में लागू होने वाले जवाबी शुल्क का प्रभाव अनिश्चित बना हुआ है। बाजार एक डबल बॉटम बना सकते हैं, जहां वे निचला स्तर छुएंगे, मजबूत होने से पहले फिर से निचले स्तर तक जाएंगे।
मार्केट में रिकवरी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने रियल्टी सेक्टर के शेयर ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises) पर BUY रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने ब्रिगेड एंटरप्राइज पर अपनी BUY रेटिंग को बरक़रार रखा है। साथ ही रियल्टी स्टॉक पर 1415 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। इस तरह से यह आगे चलकर निवेशकों 44% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है। ब्रिग्रेड एंटरप्राइज के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 978.85 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बुधवार को यह 0.18% गिरकर 977 रुपये पर थे।
स्टॉक पर की परफॉर्मेंस पर नजर तो डाले स्टॉक अपने हाई से 48 करेक्ट हो चुका है। पिछले तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 21.45 फीसदी और 27.32 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर ने 7.25% रिटर्न दिया है और दो साल में 114.86% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,451 रुपये और 52 वीक लो 888.60 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 23,882 करोड़ रुपये है।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, ब्रिगेड एंटरप्राइज़ेस (BRGD) ने वित्त वर्ष 2020 से 2024 के दौरान प्रीसेल्स में 36% की CAGR दर्ज की है। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान यह 24% से अधिक की दर से बढ़ेगी। यह अनुमान इसके मजबूत लॉन्च पाइपलाइन और हैदराबाद व चेन्नई में विस्तार पर आधारित है।
कलेक्शंस के वित्त वर्ष 2027 तक ₹9,400 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है, जो FY24-27 के दौरान 34% की CAGR को दर्शाता है। यह प्रदर्शन इस अवधि में ₹10,000 करोड़ के संचयी ऑपरेटिंग कैश फ्लो में तब्दील हो सकता है। इसके अलावा, अलग-अलग स्थानों पर रेंटल एसेट्स की शुरुआत से FY24-27 के दौरान किराए से होने वाली आय में 15% की CAGR की उम्मीद है।
इसके हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो की लिस्टिंग से भी कंपनी को अतिरिक्त नकदी प्राप्त होने की संभावना है। हमारा मानना है कि BRGD के प्रदर्शन में आने वाले वर्षों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। हम शेयर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हैं और इसका टारगेट प्राइस ₹1,415 प्रति शेयर तय करते हैं, जो मौजूदा कीमत पर 44% की अपसाइड को दर्शाता है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)