शेयर बाजार

₹117 के PSU Bank Stock में कमाई का मौका, 32% करेक्शन के बाद Motilal Oswal ने दी BUY की सलाह

मोतीलाल ओसवाल ने अच्छे रेवेन्यू को देखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 25, 2025 | 3:27 PM IST

Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (25 फरवरी) को रिकवरी देखने को मिल रही है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 पिछले कई दिनों से जारी गिरावट के बाद आज रिकवरी के मोड़ में है। हालांकि, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली और अमेरिका के टैरिफ वॉर को लेकर बाजार में घबराहट का माहौल है।

बाजार में कमजोर सेंटीमेंट्स के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UNBK) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग बरकरार रखते हुए 135 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Union Bank of India: टारगेट प्राइस ₹135| रेटिंग BUY| अपसाइड 15%|

मोतीलाल ओसवाल ने अच्छे रेवेन्यू को देखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 135 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर लॉन्ग टर्म में 15% का अपसाइड दिखा सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर सोमवार को 117 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने ऑल टाइम हाई 172 रुपए से 32% हो चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में यह 9% चढ़ चुका है जबकि पिछले एक साल की तुलना में लगभग 20% नीचे चल रहा है। स्टॉक ने पिछले दो साल में 74.42%, तीन साल में 191.65% और पांच साल में 177.79% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 172.45 रुपये और 52 वीक लो 100.75 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 89,275 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदने की सलाह?

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, बैंक अच्छे रेवेन्यू और नियंत्रित प्रावधानों के कारण कमाई के साथ अच्छे प्रदर्शन की रिपोर्ट कर रहा है। ताजा फिसलन नियंत्रण में रही है, जिसके परिणामस्वरूप स्वस्थ सुधार और उन्नयन के साथ एसेट क्वालिटी रेश्यो में सुधार हुआ है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कम क्रेडिट लागत और रिस्ट्रक्चरिंग एसेट क्वालिटी पर बेहतर आउटलुक दे रहा है। खुदरा, कृषि और एमएसएमई ऋण सेगमेंट में अच्छी वृद्धि के कारण लोन ग्रोथ 11% रहने की उम्मीद है। हमारा अनुमान है कि FY25-27E में लोन 10% की दर से बढ़ेगा। FY26E तक RoA/RoE 1.1%/15.5% रह सकता है। हम 135 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपनी खरीद रेटिंग दोहराते हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : February 25, 2025 | 3:27 PM IST