facebookmetapixel
नुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरीOpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअपपोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धि

MobiKwik Share Price: चढ़ते बाजार में भी गिर गया शेयर, 13% तक लुढ़का भाव; जानें क्या है वजह

इस गिरावट के साथ मोबिक्विक के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 279 रुपये से नीचे आ गए हैं। शेयर पिछले हफ्ते ही इस भाव से नीचे फिसल गया था।

Last Updated- March 17, 2025 | 11:13 AM IST
Mobikwik

MobiKwik Share Price: पेमेंट्स सोल्यूशन प्रोवाइडर मोबिक्विक की पेरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One Mobikwik Systems) के शेयर सोमवार (17 मार्च) को इंट्रा-डे ट्रेड में 13% तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट लॉक-इन अवधि समाप्त होने के चलते देखने को मिल रही है।

इस गिरावट के साथ मोबिक्विक के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 279 रुपये से नीचे आ गए हैं। शेयर पिछले हफ्ते ही इस भाव से नीचे फिसल गया था। वन मोबिक्विक के शेयर सुबह 11 बजे बीएसई (BSE) पर 8.32% की गिरावट के लेकर 248 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 698 रुपये से 65% नीचे चल रहे है।

मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में गिरावट की वजह?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, मोबिक्विक के 46 लाख शेयर या कंपनी की बकाया इक्विटी का 6% हिस्सा, तीन महीने की शेयरधारक लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को कारोबार के लिए एलिजिबल हो गए।

कैसी थी मोबिक्विक के आईपीओ की लिस्टिंग?

वन मॉबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One Mobikwik Systems) के पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को कुलमिलाकर 119.38 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

एनएसई (NSE) पर वन मोबिक्विक सिस्टम का आईपीओ 440 रुपये पर लिस्ट हुए थे। जो इश्यू प्राइस ₹279 से 57.70% ज्यादा है। वहीं, बीएसई (BSE) पर यह रुपये पर 442.25 रुपये लिस्ट हुए थे। यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड से 58% ज्यादा है।

First Published - March 17, 2025 | 11:09 AM IST

संबंधित पोस्ट