facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

बाजार हलचल: चीन के बाजारों ने बढ़ाई फंडों की दिलचस्पी

Last Updated- May 28, 2023 | 9:21 PM IST
Share Market- शेयर मार्केट

चीन के इ​क्विटी बाजार ने पिछले कैलेंडर वर्षों में वै​श्विक और उभरते बाजार के इ​क्विटी बाजारों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है।

इसके अलावा, वै​श्विक निवेशकों ने नियामकीय अनिश्चितता को देखते हुए चीन में निवेश पर अपने रुख में बदलाव किया है। कुछ बाजार विश्लेषकों का मानना है कि उपयुक्त मूल्यांकन को देखते हुए चीन के बाजारों में भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है।

विश्लेषकों का कहना है कि चीन और अमेरिकी बाजारों का अब आपस में विपरीत संबंध है। इसे ध्यान में रखते हुए इन्वेस्को म्युचुअल फंड (Invesco Mutual Fund) चीन-केंद्रित अंतरराष्ट्रीय योजना पेश करने की तैयारी कर रहा है। भारत में चीन-केंद्रित म्युचुअल फंड (MF) योजनाओं में निवेश में तेजी आनी बाकी है, और यदि चीन के इ​क्विटी बाजार में ताजा तेजी आती है तो इससे इन योजनाओं में पूंजी प्रवाह बढ़ेगा।

मौजूदा समय में, पांच चीन-केंद्रित योजनाएं हैं जो संयुक्त रूप से सिर्फ 2,300 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती हैं। निवेशक वर्ष 2020 की बड़ी गिरावट के बाद हाल के महीनों में चीनी बाजार में अच्छी संभावना देख रहे हैं।

IPO बाजार जून में रहेगा मजबूत

IPO बाजारों को हाल के महीनों में सेकंडरी बाजार में आई अच्छी तेजी का फायदा अभी पूरी तरह से नहीं मिला है। अगले महीने आईकेआईओ लाइटिंग और जेजी केमिकल्स (IKIO Lighting and JG Chemicals) जैसे IPO आ सकते हैं।

बैंकरों का कहना है कि कंपनियां बढ़ते उतार-चढ़ाव को लेकर सतर्क हैं। इसके अलावा, कंपनियां अपने जनवरी-मार्च तिमाही आंकड़ों के बाद बाजार में आना पसंद कर रही हैं।

Also read: IPO में तेजी से बढ़ेगी छोटे निवेशकों की दिलचस्पी

बाजार नियामक सेबी के अनुसार, वित्तीय विवरण 6 महीने तक के लिए वैध हैं। हालांकि बैंकरों का कहना है कि कंपनियां लिस्टिंग से पहले तिमाही के वित्तीय विवरण का आकलन करना पसंद करती हैं।

Nifty में नया ऊंचा स्तर बनाने की संभावना

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी नए ऊंचे स्तर बना सकता है। विश्लेषकों के अनुसार, यह सूचकांक सप्ताह के मध्य के दौरान सीमित दायरे में बना रहा। हालांकि शुक्रवार को आई तेजी से धारणा बदली और सूचकांक को 18,400 का प्रतिरोध पार करने में मदद मिली।

Also read: मीशो की नजर 2025 तक मुनाफा कमाने पर, फिर IPO लाने की योजना

रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के शोध उपाध्यक्ष (vice-president of research) अजीत मिश्रा का कहना है, ‘निफ्टी नई ऊंचाई बनाने की दिशा में बढ़ रहा है, क्योंकि वि​भिन्न क्षेत्रों से भागीदारी में सुधार आया है।

हालांकि वै​श्विक मोर्चे पर मजबूती जरूरी है, अन्यथा, तेज गति की रफ्तार प्रभावित हो सकती है। ​वहीं गिरावट के संदर्भ में, 18,050-18,200 के स्तर पर समर्थन मिलेगा।’

First Published - May 28, 2023 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट