बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 19,000 का स्तर पार कर गया, वहीं बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी पहली बार 64,000 को लांघ गया। हालांकि दोनों सूचकांक इन स्तरों से नीचे बंद हुए मगर वे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की तरफ से आए भारी निवेश के दम पर अब तक के रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए।
FPI ने 12,350 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की। दिन में कारोबार के दौरान 64,050 के स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स 499.5 अंकों (0.8 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 63,915 पर बंद हुआ। निफ्टी भी कारोबार के दौरान 19,011 के स्तर तक पहुंचने के बाद 18,972 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई में सभी 19 सेक्टर सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। हालांकि, विदेशी निवेशकों ने ज्यादातर निवेश ब्लॉक डील के जरिये किए।
देश की अर्थव्यवस्था की चाल में लगातार सुधार की उम्मीद के बीच FPI से भारी निवेश की बदौलत भारतीय शेयरों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।
एडलवाइस एमएफ में मुख्य निवेश अधिकारी (CIO) त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि बाजार दो कारणों के सकारात्मक प्रभाव से अब तक के सर्वोच्च स्तरों पर पहुंचे हैं। वैश्विक स्तर पर कारोबारी माहौल कठिन होने के बावजूद भारतीय कंपनियों की कमाई अच्छी रही है और उनका मुनाफा काफी बढ़ा है।
येस सिक्योरिटीज में समूह अध्यक्ष एवं प्रमुख, संस्थागत इक्विटीज ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सुस्त माहौल के बीच और चीन की आर्थिक रफ्तार सुस्त पड़ने के बाद भारत ने अब तक एक शानदार मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा, विनिर्माता और निवेशक चीन का विकल्प तलाश रहे हैं और इस समय एशिया में उन्हें भारत से बेहतर तो कोई नहीं दिख रहा है।
भारत में निवेश करने वालों की कतार लगी है। भारत में FPI निवेश जारी रख सकते हैं और यहां ब़ॉन्ड पर प्रतिफल स्थिर रहने के साथ भी रुपये के लिए भी संभावनाएं मजबूत दिख रही हैं। लागत कम होने से मार्जिन में बढ़ोतरी और बैंकों एवं एनबीएफसी के मजबूत प्रदर्शन की बदौलत निफ्टी में शामिल कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहेगा।
सेंसेक्स में बड़ा ओहदा रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.3 प्रतिशत चढ़ा और सेंसेक्स में कुल बढ़त में इसने 102 अंक का योगदान दिया। HDFC Bank और HDFC ने भी आपस में अपने मर्जर से पहले शानदार बढ़त दर्ज की।
टाटा मोटर्स ने 2.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की और सेंसेक्स में यह सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाले शेयर में शामिल रही। कंपनी की सहायक इकाई टाटा टेक्नोलॉजीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की अनुमति मिलने से इसके शेयर में उछाल आई। निफ्टी कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की। अमेरिकी बाजारों में तकनीकी शेयरों की बदौलत आई तेजी से निवेशकों का उत्साह मजबूत रहा।