facebookmetapixel
Samco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्ज

Market News: टीपीजी ने RR Cable की बेची हिस्सेदारी, ऑफिस स्पेस का शेयर 9% चढ़ा

ऑफिस स्पेस सॉल्युशंस का शेयर (Awfis space solutions share) गुरुवार को एक्सचेंजों में सूचीबद्धता पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 9 फीसदी चढ़ा।

Last Updated- May 30, 2024 | 11:17 PM IST
Stake Sell

प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी एशिया (TPG Asia) ने गुरुवार को इलेक्ट्रिक केबल और वायर की विनिर्माता आरआर केबल में अपनी पूरी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी।

टीपीजी ने 1,701.1 रुपये प्रति शेयर पर 56.3 लाख शेयर बेचकर 958 करोड़ रुपये जुटाए। खरीदारों में मिरे ऐसेट म्युचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एडलवाइस फंड और ज्यूपिटर इंडिया फंड शामिल हैं। आरआर केबल का शेयर 1,717 रुपये पर बंद हुआ।

जनरल अटलांटिक ने बेचा केफिन टेक का हिस्सा

जनरल अटलांटिक ने गुरुवार को केफिन टेक्नोलॉजिज की 5.85 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी, जो म्युचुअल फंड उद्योग के लिए रजिस्ट्रार व ट्रांसफर एजेंट के तौर पर काम करती है।

जनरल अटलांटिक ने 713 रुपये के भाव पर 1 करोड़ शेयर बेचे और 713 करोड़ रुपये जुटाए। खरीदारों में सोसियाते जेनराली, अबरदीन एएमसी और मॉर्गन स्टैनली शामिल हैं। केफिन टेक का शेयर 9 फीसदी गिरकर 679 रुपये पर बंद हुआ। जनरल अटलांटिक, केफिन की प्रवर्तक इकाई है, जिसके पास हिस्सा बिक्री से पहले केफिन की करीब 39 फीसदी हिस्सेदारी थी।

आगाज पर ऑफिस स्पेस सॉल्युशंस 9 फीसदी चढ़ा

ऑफिस स्पेस सॉल्युशंस का शेयर (Awfis space solutions share) गुरुवार को एक्सचेंजों में सूचीबद्धता पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 9 फीसदी चढ़ा। कंपनी का शेयर 18 फीसदी तक चढ़ गया था लेकिन बिकवाली के बीच अंत तक उसने आधी बढ़त गंवा दी। यह शेयर एनएसई पर अपने इश्यू प्राइस 383 रुपये के मुकाबले 8.6 फीसदी की बढ़त के साथ 416 रुपये पर बंद हुआ जहां 602 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ।

ऑफिस स्पेस के 471 करोड़ रुपये के आईपीओ को करीब 100 गुना बोली मिली थी। आखिरी बंद भाव पर कंपनी का मूल्यांकन 2,888 करोड़ रुपये बैठता है। 31 दिसंबर, 2023 को 16 शहरों में कंपनी के 169 केंद्र थे।

आईपीओ से 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी हीरो फिनकॉर्प

दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा इकाई हीरो फिनकॉर्प आईपीओ लाने की योजना बना रही है। इस निर्गम में 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही ओएफएस भी होगा। अभी इस कंपनी में हीरो मोटोकॉर्प की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि प्रवर्तक मुंजाल फैमिली के पास कंपनी का 35-40 फीसदी हिस्सा है।

प्राइवेट इक्विटी निवेशकों अपोलो ग्लोबल और क्रिसकैपिटल के पास भी इसकी इक्विटी है। हीरो फिनकॉर्प मुख्य रूप से दोपहिया के लिए कर्ज देती है और हीरो मोटोकॉर्प के 2,000 रिटेल टचप्वाइंटों का फायदा उठाती है। साथ ही उसकी मौजूदगी अफोर्डेबल हाउसिंग, एजुकेशन लोन व एसएमई सेगमेंट में भी है।

एनएसई ने पेश किया ईवी इंडेक्स

सूचकांक प्रदाता एनएसई इंडाइसेज ने गुरुवार को न्यू थिमेटिक इंडेक्स निफ्टी ईवी ऐंड न्यू ऐज ऑटोमोटिव इंडेक्स के नाम से पेश किया। 33 शेयरों वाला इंडेक्स उन कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा, जो इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम का हिस्सा हैं या नई पीढ़ी के ऑटोमोटिव वाहन या संबंधित तकनीक विकसित करने में शामिल हैं।

बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और मारुति सुजूकी इस इंडेक्स की चार अग्रणी कंपनियां हैं। इंडेक्स के लिए आधारभूत तारीख 2 अप्रैल, 2018 है और बेस वैल्यू 1,000 रुपये है।

First Published - May 30, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट