facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

IREDA Share Price: 8 महीने में 750 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी नेपाल में करेगी 290 करोड़ रुपये का निवेश, ये है प्लान

IREDA ने कहा कि वह 900 मेगावाट का अपर करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट SJVN लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार करेगी।

Last Updated- July 17, 2024 | 8:46 PM IST
IREDA Share Price: The company giving 750 percent return in 8 months will invest Rs 290 crore in Nepal, this is the plan IREDA Share Price: 8 महीने में 750 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी नेपाल में करेगी 290 करोड़ रुपये का निवेश, ये है प्लान

IREDA Stock Price: ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) इरेडा (IREDA) ने नेपाल में 900 मेगावाट (900 mw) की जलविद्युत परियोजना (hydroelectric power project) में 290 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency Ltd) ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंगलवार को हुई मीटिंग में इस निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी (In-principle approval) दे दी है।

IREDA ने इन कंपनियों के साथ की डील

डील के तहत इरेडा नेपाल की कंपनी- अपर करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (Upper Karnali Hydro Power Limited) और करनाली ट्रांसमिशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (Karnali Transmission Company Pvt. Ltd) में 10-10 फीसदी शेयरहोल्डिंग यानी हिस्सेदारी लेगी।

IREDA ने कहा कि वह 900 मेगावाट का अपर करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट SJVN लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार करेगी। हालांकि, अभी यह नेपाल सरकार की मंजूरी के अधीन है।

IREDA ने क्या दिया बयान

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान लिमिटेड (इरेडा) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘यह रणनीतिक निवेश रिन्यूबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह प्रोजेक्ट नेपाल में हाइड्रोपावर का दोहन करने की दिशा में एक अहम कदम है, जो क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूल विकास (regional energy security and sustainable development) में योगदान देगी।”

शेयरों ने दिया 750 फीसदी का रिटर्न

IREDA के शेयर 21 नवंबर से लेकर 23 नवंबर 2023 तक के लिए ओपन हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था। IREDA के शेयरों की BSE और NSE, दोनों पर 56.25% लिस्टिंग गेन के साथ 50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई थी।

कल यानी 16 जुलाई 2024 को IREDA की शेयर प्राइस में कई दिनों से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लगा और इसके शेयर NSE पर 6.02 फीसदी/17.45 अंक की गिरावट के साथ 272.20 रुपये पर बंद हुए।

अब इश्यू प्राइस यानी IREDA के IPO की अपर प्राइस बैंड से तुलना करें तो कंपनी के शेयर 32 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 272.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। शेयरों में यह उछाल महज 8 महीने के भीतर (23 नवंबर 2023- 16 जुलाई 2024) के बीच आया है। आज यानी 17 जुलाई को मोहर्रम होने के कारण शेयर बाजार बंद हैं, इससे आज के शेयरों से तुलना नहीं हो सकी।

वहीं अगर, लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों की तुलना करें तो कंपनी के शेयर अब तक 450 फीसदी के करीब की बढ़त दर्ज कर चुके हैं।

IREDA क्या है

IREDA को लेकर निवेशकों का ध्यान तब गया जब कंपनी को ‘नवरत्न’ का दर्जा हासिल हो गया। मौजूदा सरकार का रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में विशेष फोकस भी कंपनी के शेयरों में उछाल की बड़ी वजह मानी जा सकती है।

IREDA 1987 में स्थापित एक सरकारी (PSU) कंपनी है। IREDA का मेन मिशन रिन्यूबल एनर्जी सोर्सेज और एनर्जी कैपासिटी से संबंधित प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट को बढ़ावा देना और सुविधा प्रदान करना है।

First Published - July 17, 2024 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट