facebookmetapixel
MP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स‘भारत-पाकिस्तान को व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर बंद कराया युद्ध’, ट्रंप ने एकबार किया दावा

बीमा कंपनियों ने जुलाई में SBI, Eternal और One97 में निवेश बढ़ाया, 1,600 करोड़ की निकासी भी की

बीमा कंपनियों ने टेक्नो इलेक्ट्रिक ऐंड इंजीनियरिंग कंपनी, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, केनरा बैंक, वैरोक इंजीनियरिंग और क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण से पूरी तरह निकासी कर ली।

Last Updated- August 17, 2025 | 10:30 PM IST
Insurance

देसी बीमा कंपनियों ने जुलाई में अपने पोर्टफोलियो में एसबीआई, इटर्नल और वन97 कम्युनेशंस जोड़े और इन तीन फर्मों में करीब 2,000 करोड़ रुपये निवेश किया। इसी के साथ उन्होंने कोफोर्ज, मैनकाइंड फार्मा और एलऐंटी फाइनैंस से अपनी हिस्सेदारी घटाई और कुल मिलाकर 1,600 करोड़ रुपये की निकासी की।

यह जानकारी नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की रिपोर्ट से मिली, जिसमें चार अग्रणी बीमा कंपनियों एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, कोटक महिंद्रा लाइफ और टाटा एआईजी लाइफ के पोर्टफोलियो डिस्क्लोजर का विश्लेषण किया गया। महीने के दौरान कई बड़ी खरीदारी के साथ-साथ बड़ी शेयर बिक्री भी हुई।

उदाहरण के लिए, एसबीआई ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 15,000 करोड़ रुपये जुटाए जबकि इन्वेस्को ने ब्लॉक डील के जरिए लोढ़ा डेवलपर्स में 1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। हाल में सूचीबद्ध कंपनियों ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज और एंथम बायोसाइंसेज ने भी बीमा पोर्टफोलियो में अपनी जगह बनाई।

इसके विपरीत, बीमा कंपनियों ने टेक्नो इलेक्ट्रिक ऐंड इंजीनियरिंग कंपनी, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, केनरा बैंक, वैरोक इंजीनियरिंग और क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण से पूरी तरह निकासी कर ली।

अभी बीमा पोर्टफोलियो में अग्रणी तीन होल्डिंग्स एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक हैं। नुवामा के विश्लेषण से पता चला है कि मिडकैप सेगमेंट में बीमा कंपनियां बीएसई, कोफोर्ज और फेडरल बैंक को पसंद करती हैं जबकि स्मॉलकैप में उनका झुकाव कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, होनासा कंज्यूमर और सिटी यूनियन बैंक की ओर है।

First Published - August 17, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट