facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

Infosys फाउंडर का 4 महीने का पोता बना 240 करोड़ रुपये का मालिक, नारायण मूर्ति ने दिया शेयरों का तोहफा

भारत में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले N. R. Narayana Murthy के पोते एकाग्रह रोहन सिंह की Infosys कंपनी में 15 लाख शेयरों की हिस्सेदारी हो गई है।

Last Updated- March 18, 2024 | 4:56 PM IST
Narayana Murthy cautions the public not to fall prey to deep fake videos

भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी (IT) कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति (N. R. Narayana Murthy) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के कर्मचारियों को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की वकालत की थी तो आज उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया जो पूरे देश में चर्चा का मुद्दा बन गया। आज नारायणमूर्ति ने अपने चार महीने के पोते (grandson) एकाग्रह रोहन मूर्ति (Ekagrah Rohan Murthy) को 240 करोड़ रुपये की शेयरों में हिस्सेदारी देकर भारत का सबसे कम उम्र वाला करोड़पति बना दिया।

BSE की फाइलिंग के मुताबिक, भारत में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले एकाग्रह रोहन सिंह की इंफोसिस कंपनी में 15 लाख शेयरों की हिस्सेदारी हो गई है। इसके साथ ही एकाग्रह अब इंफोसिस के 0.04 फीसदी हिस्सेदार होंगे।

शेयरों में गिरावट

6.65 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी यानी इंफोसिस के शेयरों में आज के दिन गिरावट देखने को मिली। 3:20 बजे इसके शेयर 2.05 फीसदी लुढ़ककर 1601.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। माना जा रहा है कि इन दिनों विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) जमकर शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं, जिसका असर IT शेयरों पर भी देखने को मिलेगा।

Infosys के शेयरों की बात की जाए तो इसने निवेशकों को एक साल में करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने से बढ़िया परफॉर्मेंस नहीं दिखा रहे हैं। कंपनी के शेयर 1 सप्ताह में 5.72 फीसदी तक गिर गए हैंं।

कौन हैं एकाग्र रोहन के माता-पिता और नारायणमूर्ति के बेटे

गौरतलब है कि नारायणमूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति की दो संतानें हैं। एक बेटा रोहन मूर्ति और एक बेटी अक्षता मूर्ति, जिनके पति इंगलैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हैं। एकाग्रह रोहन मूर्ति रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन (Aparna Krishnan) के बेटे हैं। नवंबर 2023 में ही उनका जन्म हुआ था।

सुधामूर्ति बनीं राज्यसभा सांसद

हाल ही में एकाग्रह रोहन मूर्ति की दादी मां और नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति राज्यसभा से सांसद बनी हैं। वह राष्ट्रपति के द्वारा मनोनीत सांसद हैं। इससे पहले से ही भारत की जानी मानी लेखिका और समाजसेविका भी हैं। उन्होंने वाइज ऐंड अदरवाइज: ए सैल्यूट टु लाइफ (Wise and Otherwise: A salute to Life ) और Here, There and Everywhere जैसी काफी फेमस किताबें लिखी है।

First Published - March 18, 2024 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट