facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

IndusInd Bank Share फिर तेजी दिखाने को तैयार! स्टॉक पर ब्रोकरेज हुआ बुलिश, 30% अपसाइड के लिए BUY की सलाह

IndusInd Bank Share: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इंडसइंड बैंक पर अपनी रेटिंग को 'न्यूट्रल' से अपग्रेड कर 'BUY' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है।

Last Updated- June 18, 2025 | 10:59 AM IST
IndusInd Bank Share

IndusInd Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयर बुधवार (18 जून) को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। शेयरों में यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के बैंक की रेटिंग अपग्रेड करने के चलते आई है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इंडसइंड बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है।

IndusInd Bank: टारगेट प्राइस ₹1050| रेटिंग BUY|

नोमुरा ने इंडसइंड बैंक पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। पहले यह ‘Neutral’ थी। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1050 रुपये कर दिया है। पहले यह 700 रुपये था। इस तरह, शेयर लगभग 30% का अपसाइड दे सकता है। इंडसइंड बैंक के शेयर मंगलवार को 809 रुपये पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें…Arisinfra Solutions IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा अच्छे संकेत; सब्सक्राइब करें या नहीं?

IndusInd Bank: नोमुरा ने क्यों अपग्रेड की रेटिंग?

नोमुरा ने इंडसइंड बैंक के शेयर की रेटिंग को अपग्रेड करने के पीछे कई पॉजिटिव कारण बताये हैं। नोमुरा ने यह भी कहा कि इंडसइंड बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी की संभावनाएं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की तुलना में मजबूत हैं। नोमुरा के अनुसार, बैंक का वर्तमान वैल्यूएशन इसके एक वर्ष बाद के अनुमानित बुक वैल्यू प्रति शेयर के लगभग 0.9 गुना है, जो कि सस्ता प्रतीत होता है।

नोमुरा ने इंडसइंड बैंक की वर्तमान स्थिति की तुलना 2021 में आरबीएल बैंक और 2018 में यस बैंक की स्थिति से की है। तब नेतृत्व में बदलाव बाजार की एस्सेट क्वालिटी को लेकर चिंताओं के कारण हुआ था। उन मामलों में, भले ही शार्ट टर्म में स्टॉक का प्रदर्शन धीमा रहा हो, लेकिन ब्रोकरेज के अनुसार, जैसे-जैसे बुनियादी चीजें सुधरीं, आगे चलकर शेयर के प्रदर्शन में सुधार आया।

नोमुरा ने इंडसइंड बैंक के लिए FY27-28F प्रति शेयर आय (EPS) अनुमानों में 14-16% की वृद्धि की है। यह हाई नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और कम क्रेडिट लागत के कारण है।

IndusInd Bank Stock History

इंडसइंड बैंक के शेयरों में हाल फिलहाल में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले एक महीने में बैंक के शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ गए हैं। तीन महीने में शेयर में लगभग 25% की तेजी आई है। जबकि छह महीने में शेयर 12%, एक साल में 43% और दो साल में 35% से ज्यादा गिरा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1550 रुपये और 52 वीक्स लो 605.40 रुपये है। बीएसई पर बैंक का मार्केट कैप 66,336.61 करोड़ रुपये है।

First Published - June 18, 2025 | 10:59 AM IST

संबंधित पोस्ट