facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

India-UK FTA के बावजूद शेयर बाजार पर कोई असर नहीं, टेक्सटाइल-ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट

टेक्सटाइल, फार्मा, आभूषण, ऑटोमोटिव और कृषि क्षेत्र की कंपनियों को इस समझौते के तहत टैरिफ में कमी का लाभ मिलने की उम्मीद है।

Last Updated- July 25, 2025 | 9:53 PM IST
India UK FTA
भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स FTA पर हस्ताक्षर करते हुए

भारत और ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित विस्तृत आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद भी भारतीय शेयर बाजारों पर खास असर नहीं पड़ा क्योंकि व्यापक बाजार में हुई बिकवाली ने सेक्टर विशेष के आशावाद पर पानी फेर दिया। टेक्सटाइल, फार्मा, आभूषण, ऑटोमोटिव और कृषि क्षेत्र की कंपनियों को इस समझौते के तहत टैरिफ में कमी का लाभ मिलने की उम्मीद है।

लेकिन इन सेक्टर के ज्यादातर शेयर शुक्रवार को गिरकर बंद हुए। यह गिरावट कमजोर आय की चिंता के कारण हुई। लिहाजा, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की नरमी देखने को मिली। एक विश्लेषक ने कहा, इस समझौते से कई सेक्टरों में लंबी अवधि के लिहाज से वृद्धि दर्ज होने की संभावना है। हालांकि इन शेयरों में तत्काल बढ़ोतरी नहीं हुई क्योंकि मनोबल कमजोर रहा और निवेशक निराशाजनक आय पर ध्यान लगाए रहे। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के पूर्व खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, कुल मिलाकर बाजार में सुस्ती रही क्योंकि एफपीआई शुद्ध बिकवाल रहे। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बिकवाली हो रही है। अमेरिकी टैरिफ, ब्रिटिश टैरिफ से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। हमें देखना होगा कि हमारे प्रतिस्पर्धी देशो मसलन वियतनाम व चीन के साथ किस तरह की संधि होती है। उन पर लगाया जाने वाला टैरिफ हमारे ऊपर लगाए गए टैरिफ से ज्यादा अहम होगा।

जसानी ने कहा कि कंपनियों की आय बाजार की चाल के लिए तात्कालिक संकेतक होगी। नतीजों का पहला दौर बहुत सकारात्मक नहीं रहा है और हमें यह देखना होगा कि बाकी सूचीबद्ध कंपनियां कैसा प्रदर्शन करती है।

निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़ा, जिसमें मुख्य रूप से सिप्ला में हुई 3.2 फीसदी की बढ़त का योगदान रहा। निफ्टी के सेक्टक सूचकांकों में हेल्थकेयर और फार्मा शेयर ही सकारात्मक बंद हुए। देसी शराब कंपनियों के शेयर (खास तौर से सोम डिस्टिलरी ऐंड ब्रुअरीज) पर दबाव रहा। डर है कि इस करार से प्रतिस्पर्धा गहरा सकती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का यहां के बाजार में पहुंचना आसान हो जाएगा। 

अल्पावधि के लिहाज से बाजार में कमजोरी के बावजूद विश्लेषक उन कंपनियों को लेकर आशावादी बने हुए हैं जो निर्यातोन्मुखी क्षेत्रों में बेहतर स्थिति में हैं। 

First Published - July 25, 2025 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट