facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स–निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरा, FII सेलिंग से बाजार दबाव मेंNew Income Tax Act 2025: चैरिटी संस्थाओं के फॉर्म बेहद आसान करने की तैयारी में सरकारउद्योग को चीनी की MSP बढ़ने की उम्मीद, चीनी महासंघ ने केंद्र सरकार के सामने रखा प्रस्तावMotilal Oswal की रिपोर्ट: इन 3 IT स्टॉक्स में 50% रिटर्न का मौका!सस्ती कार या बाइक की तलाश में हैं? बैंक के जरिए जब्त गाड़ियां नीलामी में मिलेगी आधे से भी कम कीमत परSEBI उठाने जा रही बड़ा कदम: डुप्लीकेट शेयर सर्टिफिकेट पाना होगा आसान, कागजी झंझट से मिलेगा छुटकाराITR Refund Status: अभी तक नहीं आया ITR रिफंड? ऐसे करें चेक और जानें कहां फंसा हैNational Milk Day: भारत बनेगा ‘दूध शक्ति’ का ग्लोबल हब, 2026 तक 24.20 करोड़ टन दूध उत्पादन का अनुमानडिमैट चार्ज ज्यादा लग रहे हैं? सेबी के नए BSDA नियमों से कम हो सकता है बोझ!DGCA का बड़ा फैसला: अब हर साल पायलट और क्रू को थकान व नींद पर दी जाएगी अनिवार्य ट्रेनिंग

फरवरी में इन 6 स्टॉक्स में बनेगा पैसा! Mirae Asset Capital ने बनाया टॉप पिक, चेक कर लें टारगेट्स

ब्रोकरेज ने गेब्रियल इंडिया, करूर वैश्य बैंक, एम्फेसिस, मारुति सुजुकी और वरुण बेवरेजेज को फरवरी का टॉप पिक बनाया है।

Last Updated- February 06, 2025 | 5:00 PM IST
stocks to buy

Stocks to Buy: आरबीआई के ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। निवेशकों के इस रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (6 फरवरी) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट में बंद हुए। देसी कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने से बाजार के सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर पड़ा। साथ ही आरबीआई (RBI) के ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट कैपिटल मार्केटस (Mirae Asset Capital Markets) ने खरीदने के लिहाज से 6 स्टॉक्स को फरवरी का टॉप पिक बनाया है। ब्रोकरेज ने आईटी और बैंकिंग से लेकर ऑटो तथा हॉस्पिटेलिटी तक के सेक्टर्स पर स्ट्रेटिजिक फोकस के साथ स्टॉक्स का चयन किया है। इन स्टॉक्स में गेब्रियल इंडिया, करूर वैश्य बैंक, एम्फेसिस, मारुति सुजुकी और वरुण बेवरेजेज शामिल हैं।

फरवरी टॉप पिक्स

1. Coforge: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 8,985| अपसाइड 6%|

मिराए एसेट कैपिटल मार्केट्स ने कोफोर्ज (पहले NIIT Technologies) को ₹8,985 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस तरह शेयर भविष्य में 6% तक का अपसाइड दिखा सकता है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 8518 रुपये के भाव पर बंद हुए।

2. Gabriel India: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 530| अपसाइड 7%

ब्रोकरेज ने ऑटो सेक्टर्स के स्टॉक गेब्रियल इंडिया पर भी BUY रेटिंग दी है। इसके लिए ब्रोकरेज ने 530 रुपये का स्टॉक प्राइस रखा है। इस तरह मौजूदा भाव से शेयर भविष्य में 7% तक का रिटर्न दे सकता है। गेब्रियल इंडिया के शेयर 492 रुपये पर बंद हुए।

3. Karur Vysya Bank: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 251| अपसाइड 7%

मिराए एसेट कैपिटल मार्केट्स ने करूर वैश्य बैंक को अपने फरवरी टॉप पिक में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए 251 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 7% का अपसाइड दिखा सकता है। गुरुवार को शेयर 234 रुपये के भाव पर बंद हुए।

4. Mphasis: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 3,050| अपसाइड 7%

ब्रोकरेज ने एमफैसिस को खरीदने की सलाह देते हुए 3,050 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस तरह शेयर 2825 रुपये के मौजूदा भाव से भविष्य में 7% का रिटर्न दे सकता है।

5. Maruti Suzuki: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 13,600| अपसाइड 4%

ब्रोकरेज फर्म ने ऑटो सेक्टर के दिग्गज स्टॉक मारुति सुजुकी को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 13,600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर गुरुवार को 13,073 रुपये के बंद भाव से भविष्य में 3 से 4% का रिटर्न दे सकता है।

6. Varun Beverages: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 599| अपसाइड 5%

ब्रोकरेज फर्म ने वरुण बेवरेजेज पर भी BUY रेटिंग देते हुए 599 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस तरह स्टॉक गुरुवार के बंद भाव 568 रुपये से भविष्य में 4-5% का रिटर्न दे सकता है।

First Published - February 6, 2025 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट