facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में 27 जून से अहम बदलाव, ₹16,000 करोड़ की खरीद-फरोख्त संभव

निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स निफ्टी 200 इंडेक्स की 30 अग्रणी कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है, जिन्हें उनके सामान्यीकृत गति स्कोर (एनएमएस) के आधार पर चुना जाता है।

Last Updated- June 26, 2025 | 10:14 PM IST
NSE

निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में शुक्रवार को अहम बदलाव होने वाला है और इस इंडेक्स में शामिल 20 शेयरों की जगह नए शेयर शामिल किए जाने की उम्मीद है। विश्लेषकों का अनुमान है कि इंडेक्स के दोबारा संतुलन की कवायद से 16,000 करोड़ रुपये का कारोबार सृजित होगा। इंटरग्लोब एविएशन, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश हो सकता है। इसके विपरीत महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इटर्नल और टेक महिंद्रा को करीब 550 करोड़ रुपये की पैसिव सेलिंग का सामना करना पड़ सकता है। यह जानकारी पेरिस्कोप एनालिटिक्स के ब्रायन फ्राएट्स के विश्लेषण से मिली।

फ्राएट्स ने कहा, इंडेक्स में संभावित बदलाव और इंडेक्स के भार को सीमित किए जाने के आधार पर एकतरफा टर्नओवर 68.4 फीसदी रहने का अनुमान है, जिसके परिणामस्वरूप 16,000 करोड़ रुपये की खरीद फरोख्त होगी। 22 शेयरों का एक दिन का औसत वॉल्यूम ट्रेड होगा। शामिल शेयरों की सूची में वित्तीय शेयरों का दबदबा है और 11 कंपनियां वित्तीय क्षेत्र की हैं। इसके बाद मैटीरियल व इंडस्ट्रियल के तीन-तीन शेयर हैं। इस बीच, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और आईटी क्षेत्र निकासी वाली सूची में आगे हैं और इन कंपनियों की संख्या क्रमश: छह व चार हैं।

एनएसई इंडेक्स ने 6 जून को निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में बदलाव की घोषणा की थी। इसे 27 जून को बाजार बंद होने पर लागू किया जाएगा। निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स निफ्टी 200 इंडेक्स की 30 अग्रणी कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है, जिन्हें उनके सामान्यीकृत गति स्कोर (एनएमएस) के आधार पर चुना जाता है। एनएमएस की गणना छह और 12 महीने के कीमत रिटर्न के इस्तेमाल से की जाती है और इस रिटर्न को उतारचढ़ाव के हिसाब से समायोजित किया जाता है। इंडेक्स के हर घटक का भार उसके एनएमएस के साथ फ्री फ्लोट मार्केट कैप को गुणा करके हासिल किया जाता है।

निफ्टी 200 इंडेक्स के उन्हीं शेयरों को पात्र माना जाता है जो डेरिवेटिव सेगमेंट में हों और जिनकी सूचीबद्धता को कम से कम एक साल हो गया हो। निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स को साल में दो बार जून और दिसंबर में फिर रीबैलेंस किया जाता है। इसके अतिरिक्त निफ्टी-50, निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी सीपीएसई, निफ्टी मिडकैप 150 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 में भी शुक्रवार को उनके भारांक के हिसाब से पुनर्संतुलन होगा।

First Published - June 26, 2025 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट