facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउट

Stock Market: ज्यादा इक्विटी डिविडेंड की आस तो ये शेयर रखें अपने पास!

इक्विटी बाजार ज्यादा लाभांश देने वाली कंपनियों को पसंद करता है और इन कंपनियों के शेयर की कीमतें तेजी से बढ़ती हैं जो अपने निवेशकों को बढ़िया पूंजी इजाफा देती हैं।

Last Updated- July 17, 2024 | 11:28 PM IST
Amid market decline, mutual funds increased investment in banks and IT बाजार में गिरावट के बीच म्युचुअल फंडों ने बैंकों और आईटी में बढ़ाया निवेश

जब इक्विटी में निवेश की बात हो तो निवेशकों का मुख्य रूप से जोर अपने निवेश पर रिटर्न पाने पर होता है। लेकिन इक्विटी से लाभांश शेयरों से मिलने वाले कुल लाभ का महत्वपूर्ण हिस्सा है। कई बड़ी और अच्छी तरह से प्रबंधित कंपनियां हर साल लाभांश का भुगतान करती हैं और ज्यादा लाभांश देने वाली फर्मों का पोर्टफोलियो निवेशक के लिए निरंतर आय का अच्छा स्रोत बन सकता है। कंपनियों का इक्विटी लाभांश का भुगतान उनकी आय में वृद्धि के हिसाब से बढ़ता रहता है और यह तेजी के समय में उनकी आय वृद्धि से भी अधिक तेजी से बढ़ता है।

उदाहरण के लिए पिछले तीन साल में सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा लाभांश भुगतान 18.3 प्रतिशत की सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़ा। बीएसई-500, बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में शामिल प्रमुख 1,219 सूचीबद्ध कंपनियों का कुल भुगतान वित्त वर्ष 2021 के 2.61 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 4.33 लाख करोड़ रुपये हो गया।

अगर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, लार्सन ऐंड टुब्रो और बजाज ऑटो जैसी नकदी संपन्न बड़ी कंपनियां की व्यापक शेयर पुनर्खरीद को शामिल किया जाए तो कंपनियों द्वाराअपने शेयरधारकों को किया जाने वाला कुल भुगतान काफी अधिक है।

इक्विटी बाजार ज्यादा लाभांश देने वाली कंपनियों को पसंद करता है और इन कंपनियों के शेयर की कीमतें तेजी से बढ़ती हैं जो अपने निवेशकों को बढ़िया पूंजी इजाफा देती हैं। इसलिए ज्यादा लाभांश भुगतान करने वाली कंपनी अपने निवेशकों को उनकी पूंजी में सालाना वृद्धि और इक्विटी लाभांश के तौर पर सालाना आय दोनों के रूप में फायदा पहुंचाती है।

यह सही है कि बाजार में लाभांश प्रतिफल काफी कम है तथा सेंसेक्स इस समय 1.14 प्रतिशत की कमाई करा रहा है। लेकिन अच्छी गुणवत्ता वाले ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने 2.5 प्रतिशत का लाभांश दिया है और कुछ ने तो अपने मौजूदा शेयर भाव पर 5 प्रतिशत तक का लाभांश दिया है।

यहां बीएसई-500 सूचकांक से ऐसे 10 शेयर शामिल किए गए हैं जो भारी लाभांश कमाई, मजबूत राजस्व और वृद्धि, इक्विटी पर ज्यादा रिटर्न और काफी कम कर्ज-पूंजी अनुपात के साथ मजबूत बैलेंस शीट वाले हैं।

हमने मौजूदा शेयर भाव और वित्त वर्ष 2024 में पूरे वर्ष के लाभांश भुगतान के आधार पर कम से कम 2.5 प्रतिशत लाभांश वाले शेयरों का ही चयन किया है। कंपनी का आरओई (पूंजी पर प्रतिफल) भी पिछले तीन साल में कम से कम औसतन 15 प्रतिशत होना चाहिए। इन कंपनियों का चयन पिछले तीन साल में उनकी शुद्ध बिक्री, पीबीआईटी और शुद्ध मुनाफा वृद्धि के आधार पर भी किया गया है।

First Published - July 17, 2024 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट