facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

बजट के बाद कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटजी? SBI Securities ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY की सलाह

ब्रोकरेज ने बजट के बाद लॉन्ग टर्म लिहाज से 5 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इनमें आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन, द इंडियन होटल्स और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज शामिल हैं।

Last Updated- February 04, 2025 | 5:01 PM IST
stocks to buy today

Stocks to buy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकनॉमिक चुनौतियों और नरम सेंटीमेंट के बीच आम बजट 2025 पेश कर दिया। लोक सभा चुनाव 2024 के बाद यह मोदी सरकार का पहला फुल केंद्रीय बजट था। इस बार के बजट में कंजम्प्शन बढ़ाने, मीडिल क्लास के लिए टैक्स में कटौती और फिस्कल डेफिसिट के कुछ लक्ष्यों में ढील के साथ कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) पर फोकस रहा।

हालांकि, कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर पर अधिक फोकस के बजाय कंज्यूमर और सेविंग्स को प्रोत्साहित करने का विकल्प चुना गया। हालांकि, हमेशा की तरह इस बार भी बजट का फोकस फिस्कल डेफिसिट कंसोलिडेशन पर केंद्रित रहा।

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने बजट के बाद लॉन्ग टर्म लिहाज से 5 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इनमें आईटीसी लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन, द इंडियन होटल्स को लिमिटेड और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड शामिल हैं।

आईटीसी लिमिटेड: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 530| अपसाइड 16%

एसबीआई सिक्योरिटीज ने एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज शेयर आईटीसी पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से 530 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 16% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को शेयर बीएसई पर 455 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Bajaj Finance: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 9,073| अपसाइड 8%

ब्रोकरेज ने फाइनेंशियक सेक्टर के हैवीवेट स्टॉक बजाज फाइनेंस पर भी ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 9,073 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 8% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को बजाज फाइनेंस का शेयर बीएसई पर 8436 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Interglobe Aviation: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 5,200| अपसाइड 20%

एसबीआई सिक्योरिटीज ने सर्विस सेक्टर के स्टॉक इंटरग्लोब एविएशन पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से 5,200 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 20% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को शेयर बीएसई पर 4344 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Indian Hotels Co: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 905| अपसाइड 10%

ब्रोकरेज ने कंज्यूमर सर्विस सेक्टर के स्टॉक इंडियन होटल्स को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 905 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 10% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को इंडियन होटल्स का शेयर बीएसई पर 828 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Brigade Enterprises: रेटिंग BUY| टारगेट प्राइस 1,335| अपसाइड 15%

एसबीआई सिक्योरिटीज ने रियल्टी सेक्टर के स्टॉक ब्रिगेड इंटरप्राइजेज पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से 1,335 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह शेयर भविष्य में 15% का अपसाइड दिखा सकता है। मंगलवार (4 फरवरी) को ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 1157 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

First Published - February 4, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट