facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Hindenburg-Adani Case: सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच का अदाणी फर्मों में निवेश नहीं, न ही वे फंड ऑपरेशन में थीं शामिल- IIFL

'IPE-Plus Fund 1 में माधबी बुच और धवल बुच का निवेश था, लेकिन फर्म फंड के टेन्योर के दौरान डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से Adani Group के किसी भी शेयर में कोई निवेश नहीं किया।'

Last Updated- August 11, 2024 | 10:00 PM IST
Gone are the days of the gray market! Preparation to start trading in IPO before listing: SEBI ग्रे मार्केट के लद गए दिन! लिस्टिंग से पहले IPO में ट्रेडिंग शुरू करने की तैयारी: SEBI

Hindenburg Research Report News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म की तरफ से आई रिपोर्ट के बाद 360-वन डब्ल्यूएएम (360-One WAM) ने आज यानी 11 अगस्त को को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच (SEBI Chairperson Madhabi Puri Buch) के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया। बता दें कि 360-One WAM एक एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट फर्म है, जिसे पहले आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट (IIFL Wealth Management) के नाम से जाना जाता था।

360 One ने कहा कि आईपीई-प्लस फंड 1 (IPE-Plus Fund 1) में माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच का निवेश था, लेकिन IPE-Plus Fund 1 ने फंड के टेन्योर के दौरान डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से अदाणी ग्रुप के किसी भी शेयर में कोई निवेश नहीं किया।

360-One WAM ने बयान में किया खुलासा

अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर ने आरोप लगाया है कि सेबी चेयरपर्सन के पास इन फंडों के माध्यम से अदाणी ग्रुप की एंटिटीज में ‘हिस्सेदारी’ थी, जो ग्रुप के निदेशकों से जुड़े हुए थे और इनका इस्तेमाल धन निकालने के लिए किया गया था।

360-वन ने अपने बयान में खुलासा किया, ‘इन्वेस्टमेंट मैनेजर की तरफ से फंड को विवेकाधीन फंड (discretionary fund) के रूप में मैनेज किया गया था। किसी भी इन्वेस्टर की फंड के ऑपरेशन में या इन्वेस्टमेंट के फैसले में कोई भागीदारी नहीं थी। फंड में माधबी बुच और धवल बुच की हिस्सेदारी फंड में कुल फ्लो के 1.5 प्रतिशत से भी कम थी।’

क्या है IPE-Plus Fund 1

इसमें कहा गया है कि IPE-Plus Fund 1 पूरी तरह से अनुपालन और विनियमित फंड (fully compliant and regulated fund) था और अक्टूबर 2019 तक यह ऑपरेट हुआ था। फंड अक्टूबर 2013 में लॉन्च किया गया था।

वेल्थ मैनेजमेंट फर्म ने कहा कि जब इसका बिजनेस पीक पर था तब फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) लगभग 48 मिलियन डॉलर यानी 4.8 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया, जिसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा फंड लगातार बॉन्ड में निवेश किया गया था।

IIFL, Adani और माधबी पुरी बुच पर क्या कहती है हिंडनबर्ग रिपोर्ट

सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ आरोप लगाते समय, हिंडनबर्ग ने एक व्हिसलब्लोअर के दस्तावेजों और IIFL के साथ कम्युनिकेशन का हवाला दिया है।

हिंडनबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट FPI के माध्यम से कथित उल्लंघनों और इन फंडों के माध्यम से धन की निकासी के मामले में अदाणी फर्मों को बचाने और जांच करने में पुरी बुच की निष्पक्षता पर सवाल उठाती है। रिपोर्ट में अदाणी मामले में सेबी की तरफ से सार्थक कार्रवाई न करने की वजह का कारण FPI में बुच की हिस्सेदारी का हवाला दिया गया है।

इसके अलावा, हिंडनबर्ग ने सेबी चेयरपर्सन पर ब्लैकस्टोन की मदद करने के लिए रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REIT) में सुधारों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। बता दें कि सेबी चेयरपर्सन के पति धवल बुच मौजूदा समय में ब्लैकस्टोन के साथ काम करते हैं।

First Published - August 11, 2024 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट