facebookmetapixel
ED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्न

Bonus Shares: इस FMCG कंपनी ने निवेशकों को 2:1 में बोनस शेयर देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 23 जुलाई, 2025 को इस बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी। इसके तहत करीब 82,92,090 बोनस शेयर जारी होंगे।

Last Updated- August 30, 2025 | 8:00 PM IST
bonus issue
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

FMCG सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी हल्दर वेंचर लिमिटेड इन दिनों खबरों में है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका अनुपात 2:1 तय हुआ है। मतलब, अगर किसी निवेशक के पास एक शेयर है तो उसे दो नए शेयर और मिलेंगे। पहले कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर, 2025 तय की थी। लेकिन BSE से मिले निर्देश के बाद इसे बदल दिया गया है। अब नई रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर, 2025 (मंगलवार) होगी। इस दिन जिन शेयरधारकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होगा, वही बोनस शेयर के हकदार होंगे।

हल्दर वेंचर ने बताया कि बोर्ड ने 23 जुलाई, 2025 को इस बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी। इसके तहत करीब 82,92,090 बोनस शेयर जारी होंगे। इनका कुल मूल्य 8,29,20,900 रुपये होगा। यह रकम कंपनी के सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से ली जाएगी।

बता दें कि हल्दर वेंचर लिमिटेड की मार्केट वैल्यू 335 करोड़ रुपये है। यह कंपनी हल्दर ग्रुप का हिस्सा है। हल्दर वेंचर देश के बड़े चावल निर्यातकों में गिनी जाती है। कंपनी चावल के साथ-साथ खाद्य तेल और कई दूसरे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का कारोबार करती है।

Also Read: Dividend Stocks: सितंबर के पहले हफ्ते शेयर मार्केट में धमाका! लगभग 100 कंपनियां बांटेंगी मुनाफा, देखें लिस्ट

कंपनी की शेयर पूंजी में बदलाव

बोनस इश्यू से पहले कंपनी की जारी, सब्सक्राइब्ड और पेड-अप कैपिटल 4,14,60,450 रुपये थी। इसमें 41,46,045 शेयर थे। बोनस शेयर जारी होने के बाद यह पूंजी बढ़कर 12,43,81,350 रुपये हो जाएगी। इसमें 1,24,38,135 शेयर शामिल होंगे। हालांकि, अंतिम संख्या रिकॉर्ड डेट पर तय होगी। कंपनी की ऑथराइज्ड कैपिटल 13,42,50,000 रुपये ही रहेगी।

31 मार्च, 2025 तक कंपनी के पास पूंजीकरण के लिए 5,041.14 लाख रुपये के फ्री रिजर्व और सिक्योरिटीज प्रीमियम उपलब्ध थे। कंपनी ने कहा है कि बोनस शेयर 22 सितंबर, 2025 तक निवेशकों के खातों में पहुंच जाएंगे।

अब अगर बात कंपनी के तिमाही नतीजों की करें तो जून तिमाही में हल्दर वेंचर का मुनाफा 29.07% घटकर 2.83 करोड़ रुपये रह गया था। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3.99 करोड़ रुपये था। कंपनी की बिक्री भी घटी है। जून 2025 तिमाही में कंपनी की बिक्री 37.94% गिरकर 103.21 करोड़ रुपये रह गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 166.32 करोड़ रुपये थी।

First Published - August 30, 2025 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट