facebookmetapixel
ईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानी

छह महीने में 25% टूटने के बाद इस PSU Stock में खरीदारी का अच्छा मौका! ब्रोकरेज ने कहा-खरीदें, ₹480 तक जा सकता है भाव

दमदार ग्रोथ आउटलुक और आकर्षक वैल्यूएशन के दम पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) कोल इंडिया (Coal India) को खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- January 10, 2025 | 4:17 PM IST
PSU Stocks

PSU Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में सप्ताह के लास्ट ट्रेडिंग सेशन (शुक्रवार, 10 जनवरी) में दवाब देखा गया। आईटी स्टॉक्स में तेजी के बावजूद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 गिरावट में रहे। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स 1700 से ज्यादा अंक टूट गया है। जबकि निफ्टी50 में इस दौरान 600 से ज्यादा अंक की गिरावट आई है। बाजार में इस गिरावट का कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली के साथ निवेशकों के मन में तीसरी तिमाही के कंपनी रिजल्ट्स को लेकर डर है।

स्टॉक मार्केट में इस अस्थिर माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले अंडर वैल्युएड स्टॉक्स निवेश के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं। दमदार ग्रोथ आउटलुक और आकर्षक वैल्यूएशन के दम पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) कोल इंडिया (Coal India) को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, प्रोडक्शन वॉल्यूम में वृद्धि के अनुमान और स्टॉक प्राइस में हाल ही में आई गिरावट ने स्टॉक को निवेश के लिहाज से आकर्षक बना दिया है।

Coal India: टारगेट प्राइस 480| रेटिंग: BUY| अपसाइड रिटर्न 30%

मोतीलाल ओसवाल ने पीएसयू कंपनी कोल इंडिया को मेटल और माइनिंग सेक्टर में टॉप पिक रखते हुए स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही 480 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक भविष्य में 30% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

कोल इंडिया के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले छह महीने में यह 25 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। जबकि पिछले एक साल की तुलना में शेयर 3.42% डाउन चल रहा है। शुक्रवार को इंट्राडे कारोबार के दौरान कोल इंडिया का शेयर 52 वीक के ऑल टाइम लो 364.75 रुपये प्रति शेयर पर भी फिसल गया था।

Coal India: ब्रोकरेज की कमेंट्री

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, देश में कुल कोयला प्रोडक्शन में कोल की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत है। यह इसे कोयला खनन क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनियों में से एक बनता है। कंपनी ने FY24 में क्रमशः 773.6/753.5mt का हाईएस्ट प्रोडक्शन/बिक्री भी दर्ज की है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि अच्छी मात्रा की बिक्री उम्मीदों, ई-ऑक्शन से अनुकूल प्रीमियम और घटती लागत के कारण COAL की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं। इसके अलावा कोल इंडिया के शेयर प्राइस में हालिया करेक्शन एक आकर्षक वैल्यूएशन प्रोवाइड कर रहा है। हम 480 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कोल इंडिया पर ‘BUY’ रेटिंग दोहराते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 10, 2025 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट