facebookmetapixel
भारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणु

अच्छी खबर: Investors से फ्रॉड करने पर SEBI करेगी इन 9 कंपनियों की 23 properties की नीलामी

भारतीय शेयर बाजार के रेगुलेटर, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI), ने नौ कंपनियों की 23 properties की नीलामी की घोषणा की, जिससे investors का पैसा वापस दिलवाया जा सके।

Last Updated- December 30, 2024 | 8:56 PM IST
SEBI
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने टावर इन्फोटेक तथा विबग्योर ग्रुप ऑफ कंपनीज सहित कुल नौ कंपनियों की 23 संपत्तियों की नीलामी फरवरी में करने की सोमवार को घोषणा की। इसका मकसद निवेशकों से अवैध रूप से एकत्र की गई धनराशि की वसूली करना है। इनके अलावा जीबीसी इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, वारिस ग्रुप, पिनकॉन ग्रुप, कोलकाता वियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केडब्ल्यूआईएल), एनेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया, आई-कोर ग्रुप और एमपीएस ग्रुप अन्य कंपनियां हैं जिनकी संपत्तियां नीलाम की जाएंगी।

कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का SEBI करेगी नीलामी

कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बाजार नियामक ने कंपनियों की परिसंपत्तियों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू की है। इन संपत्तियों को बेचने और निवेशकों को पैसे लौटाने के लिए न्यायमूर्ति शैलेंद्र प्रसाद तालुकदार की एक सदस्यीय समिति बनाई गई है। यह कदम निवेशकों का पैसा वसूलने के सेबी के प्रयास का हिस्सा है। सेबी ने संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज को नियुक्त किया है। समिति की ओर से सेबी बोलीदाताओं से संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित कर रहा है। नियामक ने कहा कि नीलामी छह फरवरी, 2025 को अपराह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

रिपोर्ट में हो गया खुलासा, कितना कमाएंगी Adani Group की ये कंपनियां, revenue, EBITA,net margin सब बता दिया

इन कंपनियों की कितनी property,कहां-कहां

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, इन संपत्तियों में पश्चिम बंगाल में प्लॉट और एक फ्लैट शामिल हैं और इनकी नीलामी 45.47 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी। नियामक ने संपत्तियों की बिक्री में सहायता के लिए एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड को नियुक्त किया है।

इन संपत्तियों में से 10 पाइलन समूह की, 04 विबग्योर समूह की, 03 जीबीसी इंडस्ट्रियल कॉर्प की, 02 टावर इंफोटेक समूह की और एक-एक वारिस समूह, एनेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया और टीचर्स वेलफेयर क्रेडिट एंड होल्डिंग समूह की हैं। समिति की ओर से बाजार नियामक बोलीदाताओं से संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित कर रहा है।

सावधान! Health Insurance पॉलिसी है, तो जरूर पढ़ें..लोगों को नही मिले बीमे के 15 हजार करोड़

कैसे इन कंपनियों ने निवेशकों के साथ किया था फ्रॉड

इन फर्मों ने नियामक मानदंडों का पालन किए बिना निवेशकों से पैसा जुटाया था। पैलन समूह – पैलन एग्रो इंडिया लिमिटेड और पैलन पार्क डेवलपमेंट अथॉरिटी लिमिटेड ने गैर-परिवर्तनीय सुरक्षित रिडीमेबल डिबेंचर जारी करके जनता से 98 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।

विबग्योर एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर ने 2009 में वैकल्पिक रूप से पूरी तरह से परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किए थे और 61.76 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इसके अलावा, टॉवर इन्फोटेक ने 2005 और 2010 के बीच गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और रिडीमेबल वरीयता शेयरों के जारी करके लगभग 46 करोड़ रुपये जुटाए थे। टॉवर इन्फोटेक ने 2005 और 2010 के बीच गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और रिडीमेबल वरीयता शेयरों के जारी करके लगभग 46 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Video: मोदी सरकार का Middle Class को तोहफा.. Investment के लिए सरकारी स्कीम?

 

 

Video: Budget 2025: चीनी ड्रैगन की भारत के 8 लाख 60 हजार करोड़ के धंधे पर काली नजर

 

First Published - December 30, 2024 | 7:26 PM IST

संबंधित पोस्ट