फरवरी के पहले पखवाड़े के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने तेल एवं गैस और विद्युत कंपनियों के शेयरों में बिकवाली पर जोर दिया। प्राइम इन्फोबेस द्वारा जुटाए गए आंकड़े के अनुसार, FPI ने इस अवधि के दौरान तेल, गैस और ईंधन शेयरों में 6,263 करोड़ रुपये की बिक्री की।
धातु एवं खनन (1,948 करोड़ रुपये) केमिकल (411 करोड़ रुपये), और एफएमसीजी (353 करोड़ रुपये) अन्य ऐसे क्षेत्र थे जिनमें FPI ने बिकवाली की। FPI ने फरवरी के पहले पखवाड़े में 4,807 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
वहीं, FPI द्वारा इस अवधि में वित्तीय सेवा क्षेत्र में 2,368 करोड़ रुपये, आईटी में 1,777 करोड़ रुपये और पूंजीगत वस्तु शेयरों में 1,509 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई।
विश्लेषकों का कहना है कि नरम कर्मचारी लागत, उचित मूल्यांकन की वजह से आईटी शेयरों में तेजी आई।
वित्त क्षेत्र की कंपनियों के बारे में विश्लेषकों का कहना है कि ऋण वृद्धि और फंसे कर्ज में कमी तथा अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर लाभ ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी गई।
15 फरवरी, 2023 तक की अवधि में सर्वाधिक क्षेत्रवार निवेश वित्तीय सेवा (33.7 प्रतिशत) था, जिसके बाद 11.7 प्रतिशत के साथ आईटी और 10.3 प्रतिशत के साथ तेल एवं गैस का स्थान रहा।