facebookmetapixel
Shadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेत

हाई 26% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, ब्रोकरेज ने कहा-खरीदने का सही समय, 25% तक मिल सकता है रिटर्न

Stock to buy: नुवामा इक्विटीज (Nuvama Equities) ने ​​एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक डाबर इंडिया (Dabur India) पर पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए खरीदारी की सलाह दी है।

Last Updated- July 07, 2025 | 3:33 PM IST
FMCG Bajaj Consumer Care Share

FMCG Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (7 जुलाई) को मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स एक सिमित दायरे में कारोबार करते दिख रहे हैं। सुस्त ग्लोबल संकेतों का भारतीय शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ के 1 अगस्त 2025 से लागू होने से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहे हैं। बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच बाजार के जानकार मजबूत फंडामेंटल वाले निवेश में स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज (Nuvama Equities) ने ​​एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक डाबर इंडिया (Dabur India) पर पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए खरीदारी की सलाह दी है।

Dabur India: टारगेट प्राइस ₹615| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इक्विटीज ने अप्रैल-जून तिमाही के अपडेट के बाद डाबर इंडिया पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 615 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 25 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। डाबर इंडिया के शेयर शुक्रवार को 495 रुपये पर बंद हुए। ब्रोकरेज का कहना है कि Dabur ने Q1FY26 का अपडेट जारी किया है। तिमाही के आंकड़े अनुमान के अनुसार ही रहे हैं। हमारी पहले की रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शार्ट टर्म में स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। कंपनी को अपने भारतीय कारोबार बिजनेस को लेकर भरोसा है। डाबर का मानना है कि शहरी उपभोग में सुधार और एफएमसीजी सेक्टर में डिमांड बढ़ने से वॉल्यूम ग्रोथ हो रही है। हमें उम्मीद है कि कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.1% बढ़ेगी। यह Q1FY25 में यह 7% थी। ब्रोकरेज के अनुसार, घरेलू कारोबार में 3% की गिरावट आने की आशंका है (जबकि Q1FY25 में यह 7% बढ़ा था)। अंतरराष्ट्रीय कारोबार 17% की ग्रोथ दिखा सकता है। HPC सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, जबकि हेल्थकेयर सेगमेंट में दो अंकों की ग्रोथ की उम्मीद है। डाबर हनीटस इसमें प्रमुख भूमिका निभाएगा। इसकी बिक्री Q1FY26 में लगभग 40% बढ़ सकती है। गर्मी कम पड़ने से बेवरेज पोर्टफोलियो को नुकसान हुआ है। हालांकि, एक्टिव जूस और कोकोनट वॉटर की बिक्री Q1FY26 में मिड-टीन्स (13–17%) की ग्रोथ दिखा सकती है। हम डाबर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हैं और टारगेट प्राइस ₹615 तय किया गया है।

Also Read | Smallcap stocks: 27% तक रिटर्न की तैयारी! ‘Golden Crossover’ बना इन स्टॉक्स के लिए गेमचेंजर

Dabur India Stock Performance

डाबर इंडिया के शेयर में हाल फिलहाल तेजी देखने को मिली है। एक महीने में शेयर 6% से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर 13% से ज्यादा बढ़ा है। छह महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 15% की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक 10% गिरा है। स्टॉक अपने हाई से 26 फीसदी नीचे चल रहा है। इसका 52 वीक हाई 672 रुपये और 52 वीक लो 420 रुपये है। कंपनी का बीएसई पर मार्केट कैप 91,043 करोड़ रुपये है।   (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 7, 2025 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट