facebookmetapixel
भारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीदGold Silver Price Today: सोने के भाव 1.35 लाख के करीब, चांदी ने तोड़ा ऐतिहासिक स्तर; चेक करें आज के रेटUnited Breweries के शेयर पर दबाव, 25 महीने के निचले स्तर पर कारोबार

Smallcap stocks: 27% तक रिटर्न की तैयारी! ‘Golden Crossover’ बना इन स्टॉक्स के लिए गेमचेंजर

Nifty SmallCap 250 इंडेक्स में 'Golden Crossover' बनने के बाद ब्रॉडर मार्केट में तेजी की उम्मीद बढ़ी है

Last Updated- July 07, 2025 | 2:13 PM IST
Smallcap stocks

NSE का Nifty SmallCap 250 इंडेक्स आने वाले महीनों में और चढ़ सकता है। हाल ही के ट्रेडिंग सेशन्स में इसके डेली चार्ट पर ‘Golden Crossover’ बना है। पहले भी जब-जब ऐसा पैटर्न बना है, तब इंडेक्स में जबरदस्त तेजी आई है। अब तक ऐसे 5 मौके आए हैं, जिनमें से एक बार इंडेक्स 110% तक उछल चुका है। इस बैकग्राउंड में, टेक्निकल चार्ट के आधार पर 5 ऐसे स्मॉलकैप शेयर सामने आए हैं जिनमें मौजूदा स्तरों से 10% से 27% तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

JK Tyre & Industries

मौजूदा प्राइस: ₹370

संभावित टारगेट: ₹470

अपसाइड की संभावना: 27%

सपोर्ट: ₹363; ₹350; ₹330

रेजिस्टेंस: ₹381; ₹392

इस स्टॉक के डेली चार्ट पर ‘Golden Cross’ बन चुका है। इसके साथ ही अन्य टेक्निकल इंडिकेटर भी पॉज़िटिव संकेत दे रहे हैं। जब तक यह ₹330 के ऊपर बना रहता है, तब तक ट्रेंड मजबूत रह सकता है। नीचे ₹363 और ₹350 के स्तरों पर सपोर्ट मिलेगा। ऊपर की ओर ₹381 और ₹392 के स्तरों को पार करना जरूरी है, जिसके बाद ₹470 तक की रैली आ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

ALSO READ | Motilal Oswal ने एनर्जी स्टॉक की रेटिंग को किया अपग्रेड, 37% रिटर्न का जताया अनुमान

Timken India

मौजूदा प्राइस: ₹3,309

संभावित टारगेट: ₹4,150

अपसाइड की संभावना: 25.4%

सपोर्ट: ₹3,234; ₹3,189

रेजिस्टेंस: ₹3,500; 3,875; 3,960

पिछले दो महीनों से ये स्टॉक मजबूत ट्रेंड में है और अब इसमें भी ‘Golden Crossover’ बन गया है, यानी 50-DMA ने 200-DMA को पार कर लिया है। जब तक स्टॉक ₹3,189 के ऊपर बना रहता है, तेजी की संभावना बनी रहेगी। रुकावट ₹3,500, ₹3,875 और ₹3,960 पर है। इन्हें पार करते ही ₹4,150 तक जाने की गुंजाइश है। CLICK HERE FOR THE CHART

Can Fin Homes

मौजूदा प्राइस: ₹813

संभावित टारगेट: ₹930

अपसाइड की संभावना: 14.3%

सपोर्ट: ₹794; ₹770

रेजिस्टेंस: ₹850; ₹900

मार्च 2025 के मध्य में ब्रेकआउट के बाद इस स्टॉक में अब तक 30% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। अब भी चार्ट्स पॉजिटिव ट्रेंड दिखा रहे हैं। सपोर्ट ₹794 और ₹770 पर है। ऊपर ₹850 और ₹900 पर रुकावट है, जिन्हें पार कर यह ₹930 तक जा सकता है।  CLICK HERE FOR THE CHART

ALSO READ | Digital stocks: ई-कॉमर्स की बूम से चमकेंगे ये डिजिटल शेयर, 7 में से तो 2 को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक

Triveni Turbine

मौजूदा प्राइस: ₹652

संभावित टारगेट: ₹727

अपसाइड की संभावना: 11.5%

सपोर्ट: ₹634; ₹613; ₹594

रेजिस्टेंस: ₹675; ₹700

यह स्टॉक पिछले छह महीने में पहली बार लगातार तीन सेशन्स से अपने 200-DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। जब तक यह ₹634 के ऊपर बना रहता है, तेजी की उम्मीद रहेगी। सपोर्ट ₹613 और ₹594 पर है, जबकि रुकावट ₹675 और ₹700 पर दिख रही है। इसके पार होने पर ₹727 तक पहुंच सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

Rainbow Children’s Medicare

मौजूदा प्राइस: ₹1,570

संभावित टारगेट: ₹1,730

अपसाइड की संभावना: 10.2%

सपोर्ट: ₹1,490

रेजिस्टेंस: ₹1,613; ₹1,667; ₹1,700

पिछले 7 हफ्तों में यह स्टॉक करीब 13% चढ़ चुका है। फिलहाल यह ₹1,613 के पास वीकली सुपर ट्रेंड लाइन पर अटका हुआ है। अगर यह इसे पार करता है तो ₹1,730 तक की रैली संभव है। रुकावट ₹1,667 और ₹1,700 पर है, जबकि सपोर्ट ₹1,490 के करीब 20-DMA पर है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - July 7, 2025 | 2:13 PM IST

संबंधित पोस्ट