FMCG Stock: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के रीपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (1 अक्टूबर) को बढ़त देखने को मिली। रेट सेंसटिव बैंक स्टॉक्स आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स में खरीदारी से भी बाजार को पुश मिला। इससे सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ गया। बाजार में इस माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी Bajaj Consumer Care (BAJAJCON) पर दमदार आउटलुक के साथ खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक पर यह सकारात्मक राय बजाज कंज्यूमर के नए एमडी नवीन पांडे के साथ बैठक के बाद आई है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने बजाज कंज्यूमर केयर (BAJAJCON) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 307 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। बजाज कंज्यूमर केयर के शेयर मंगलवार को 237 रुपये पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें: मोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौका
ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक पर यह सकारात्मक राय बजाज कंज्यूमर के नए एमडी नवीन पांडे के साथ बैठक के बाद आई है। नवीन पांडे को पेप्सिको, एशियन पेंट्स, मारिको और यूनीबिक जैसी एफएमसीजी कंपनियों में 25 साल से अधिक का अनुभव है। वे अब ‘बजाज आलमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल’ पर केंद्रित ग्रोथ स्ट्रेटेजी का नेतृत्व कर रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि अगले 5 वर्षों में इस प्रोडक्ट से डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ और मीडियम से हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की जाए।
ब्रोकरेज का मानना है कि टारगेट प्राइस बढ़ने की वजह हालिया जीएसटी कटौती है। बजाज कंज्यूमर के ज्यादातर प्रोडक्ट्स (नारियल तेल छोड़कर) अब 18% से घटकर 5% GST स्लैब में आ गए हैं। इससे प्रोडक्ट्स की अफोर्डेबिलिटी बढ़ी है। कंपनी की पकड़ पहले से ही 1–2 रुपये वाले पैक्स में मजबूत है। अब वह 10–20 रुपये के पैक्स में भी विस्तार करने की योजना बना रही है। इन पैक्स की शेल्फ लाइफ लंबी होती है और अगले 5 से 8 साल तक इनकी डिमांड बनी रह सकती है। कंपनी को इससे अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: आरबीआई के फैसले के बाद बाजार में तेजी, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा; निफ्टी 24750 के पार
बजाज कंज्यूमर केयर शेयर का प्रदर्शन पिछले एक महीने में सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर में 11 फीसदी की तेजी आई है। छह महीने में शेयर ने 44 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 5 फीसदी की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक का प्रदर्शन सपाट रहा और तीन साल में इसने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 263.60 रुपये और 52 वीक लो 151.95 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 3,229.31 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)