बाजार

मोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौका

Top Stocks October 2025: मल्टी-फैक्टर इनवेस्टिंग के जरिए चुने गए ये स्टॉक्स वैल्यू, क्वालिटी, मोमेंटम और अर्निंग सरप्राइज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 01, 2025 | 7:17 AM IST

शेयर बाजार में रोज़ाना हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच सही रणनीति अपनाना निवेशकों के लिए बेहद ज़रूरी है। Motilal Oswal Financial Services Ltd. (MOFSL) ने इसी को ध्यान में रखते हुए अपने इन-हाउस क्वांट मॉडल के ज़रिए अक्टूबर 2025 के लिए टॉप 5 शेयरों की पहचान की है। कंपनी ने इन सभी शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग दी है और माना है कि इनमें लंबे समय के लिए अच्छा रिटर्न देने की क्षमता है।

मल्टी-फैक्टर इनवेस्टिंग क्या है?

MOFSL की रणनीति मल्टी-फैक्टर इनवेस्टिंग पर आधारित है। इसका मकसद केवल किसी एक ट्रेंड या आंकड़े पर निर्भर रहने के बजाय कई निवेश मानकों को एक साथ देखकर शेयरों का चयन करना है। इस मॉडल में वैल्यू, क्वालिटी और अर्निंग सरप्राइज जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को जोड़ा जाता है।

वैल्यू के तहत उन शेयरों को देखा जाता है जो अपनी असली कीमत से कम पर ट्रेड हो रहे हों। क्वालिटी में कंपनी की वित्तीय स्थिति और बुनियादी मजबूती को परखा जाता है। वहीं, अर्निंग सरप्राइज में उन शेयरों को प्राथमिकता दी जाती है जिनकी आय के अनुमान हाल ही में बढ़े हों। इस तरह कई पहलुओं को देखकर शेयर चुनने से निवेशक एक मजबूत और भरोसेमंद पोर्टफोलियो बना सकते हैं। साथ ही, इससे बाजार के छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव का असर भी कम हो जाता है।

अक्टूबर 2025 के टॉप 5 शेयर कौन-कौन से हैं?

MOFSL के क्वांट मॉडल के मुताबिक, अक्टूबर 2025 के लिए जिन पांच शेयरों को चुना गया है, वे वैल्यू, क्वालिटी, मोमेंटम और अर्निंग सरप्राइज जैसे सभी पहलुओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें सबसे ऊपर Ashok Leyland है। हाल ही में कंपनी की आय के अनुमान बढ़े हैं और इसके शेयर में तेजी का रुझान दिख रहा है।

दूसरे नंबर पर UTI AMC है, जो अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति और हाल ही में आय के बढ़े हुए अनुमान की वजह से निवेशकों के लिए भरोसेमंद विकल्प है। तीसरे नंबर पर Hindalco Industries है। यह कंपनी वैल्यू, मोमेंटम और अर्निंग सरप्राइज- तीनों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए यह उन निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है जो स्थिर रिटर्न चाहते हैं।

चौथे नंबर पर NMDC है, जो वैल्यू और मोमेंटम के साथ-साथ शानदार अर्निंग सरप्राइज़ दिखा रही है और बुनियादी रूप से भी मजबूत मानी जाती है। पांचवें नंबर पर Kolte Patil Developers है, जो क्वालिटी, मोमेंटम और अर्निंग सरप्राइज में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए यह निवेशकों के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प है।

यह रणनीति क्यों भरोसेमंद है?

MOFSL का कहना है कि मल्टी-फैक्टर इनवेस्टिंग सिर्फ किसी एक ट्रेंड पर निर्भर नहीं रहती, बल्कि कई ठोस आंकड़ों और पहलुओं को देखकर निवेश के फैसले करती है। इससे निवेश ज़्यादा मजबूत और स्थिर बनते हैं। कंपनी के मुताबिक, ये पांच शेयर अक्टूबर 2025 और आने वाले महीनों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। लंबी अवधि के निवेशक इन शेयरों पर ध्यान देकर अपनी निवेश योजना को मजबूत बना सकते हैं।

First Published : October 1, 2025 | 7:08 AM IST