Diwali Stocks 2025: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस दिवाली निवेशकों के लिए अपनी टॉप दस स्टॉक्स की लिस्ट जारी कर दी है। इन स्टॉक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिय, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, स्विगी, इंडियन होटल्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, रैडिको खेतान, डेल्हीवरी, एलटी फूड्स और VIP इंडस्ट्रीज शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 38 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स के लिए खरीदने की रेंज, टारगेट प्राइस, स्टॉप लॉस और मुख्य ट्रिगर व जोखिम भी बताए हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए ₹1,000 का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से 14 फीसदी की संभावित बढ़त दर्शाता है। ब्रोकरेज का कहना है कि जीएसटी 2.0, इनकम टैक्स सुधार और आरबीआई की लिक्विडिटी नीतियां बैंकिंग सेक्टर के लिए मजबूत आधार तैयार कर रही हैं।
इस शेयर के लिए 4,091 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, यानी मौजूदा स्तर से 21 प्रतिशत की संभावित बढ़त। कंपनी अगले कुछ सालों में 7 नई SUVs, 5 इलेक्ट्रिक BEVs और 5 लाइट कमर्शियल व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। ग्रामीण रिकवरी, नए प्रोडक्ट लॉन्च और ट्रैक्टर सेगमेंट में मार्जिन सुधार से कंपनी की कमाई में तेजी देखने को मिलेगी।
मोतीलाल ओसवाल ने डिफेन्स स्टॉक पर 490 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस तरह, शेयर मौजूदा स्तर से करीब 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। कंपनी को रक्षा मंत्रालय के 30,000 करोड़ रुपये के ‘अनंत शस्त्र’ प्रोजेक्ट का प्रमुख इंटीग्रेटर चुना गया है। इसी के साथ कंपनी का ऑर्डर बुक अब 1 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।
ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 25 फीसदी की संभावित बढ़त दर्शाता है। कंपनी का क्विक कॉमर्स बिज़नेस जल्द ही प्रॉफिट में आने की संभावना है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 880 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 21 फीसदी की बढ़त दिखाता है। ब्रोकरेज का कहना है कि होटल सेक्टर में FY26 में मजबूत रिकवरी देखने को मिलेगी। रूम एडिशन पाइपलाइन और डिमांड-सप्लाई डायनामिक्स कंपनी के पक्ष में हैं, जिससे इंडियन होटल्स को निरंतर ग्रोथ मिलती रहेगी।
ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट 2,000 रुपये रखा है। इस तरह, शेयर 24 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। कंपनी को बैंक चैनल्स और एजेंसी नेटवर्क दोनों से मजबूत ग्रोथ मिल रही है।
Also Read | Stock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पार
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 3,375 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, यानी मौजूदा स्तर से 16 फीसदी की बढ़त। कंपनी प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रही है।
ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 540 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से 15 फीसदी की संभावित बढ़त दर्शाता है। कंपनी का एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स में 20 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है। ई-कॉमर्स सेक्टर की बढ़ती मांग से डेल्हीवरी को लगातार ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए ₹560 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 35% की बढ़त का अनुमान है। कंपनी के Daawat और Royal ब्रांड भारत और अमेरिका के बासमती मार्केट में अग्रणी हैं। कंपनी 80 से अधिक देशों में निर्यात करती है।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर 530 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यानी शेयर मौजूदा स्तर से 26 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-25 के दौरान 19 फीसदी CAGR ग्रोथ दर्ज की है। डिजिटल और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इसकी मजबूत मौजूदगी है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)