Stock Market: एशियाई बाजारों से तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (16 अक्टूबर) को जोरदार तेजी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और ब्रोडर मार्केट में खरीदारी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,794 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ खुला।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे जायदा बढ़त में रहे। इनमें 1 से 3 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
Also Read: Diwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्ट
रुपये में मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार तेजी का बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है। भारतीय रुपये में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती देखी गई। इससे घरेलू बाजारों में निवेशकों का मनोबल बढ़ा। गुरुवार को भी रुपया स्थिर बना रहा। रुपये के मजबूती अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बढ़ने के चलते आई है।
यूएस के साथ ट्रेड डील
भारत और अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बढ़ते आशावाद का बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देश सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल गुरुवार (16 अक्टूबर) को अमेरिका में होने वाली व्यापार वार्ता के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल होंगे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन की हालिया टिप्पणियों से भारत-अमेरिका व्यापार तनाव में कमी के संकेत मिलते हैं और आने वाले कुछ हफ्तों में एक व्यापार समझौता होने की संभावना दिख रही है।
उन्होंने आगे कहा, ‘रेयर अर्थ मैग्नेट्स पर चीन की सख्त नीतियों से अमेरिका को नुकसान हुआ है। इसलिए अब अमेरिका भारत के साथ समझौता करने के लिए उत्सुक है। इसमें दोनों देशों को कुछ रियायतें देनी पड़ सकती हैं।”
हैवीवेट शेयरों में तेजी
इंडेक्स की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) के मजबूत नतीजों के बाद तेज बढ़त दर्ज की। नेस्ले इंडिया निफ्टी50 इंडेक्स का टॉप गेनर रहा और लगभग 4 प्रतिशत उछलकर 1,281.20 रुपये के 52-वीक हाई पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी अपने तिमाही नतीजों से पहले 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े।