शेयर बाजार

Diwali Stock Picks: पोर्टफोलियो को रोशन करेंगे ये 8 दमदार स्टॉक्स, मिल सकता है 120% तक धमाकेदार रिटर्न

Diwali Stock Picks 2025: लिस्ट में उन चुनिंदा स्टॉक्स को शामिल किया गे हैं जो आने वाले दो सालों में निवेशकों 120 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 14, 2025 | 3:47 PM IST

Diwali Stock Picks 2025: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस दिवाली पर खरीदने के लिए अपने पसंदीदा स्टॉक्स की लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट अगले 2 साल के टारगेट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें उन शेयरों को शामिल किया गया है जो आपको अगले दो सालों में तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। इनमें अम्बुजा सिमेंटिस, रॉयल ऑर्किड होटल्स लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, पेटीएम और हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड जैसे स्टॉक्स में शामिल हैं। नीचे इन शेयरों का आउटलुक और टारगेट प्राइस देखा जा सकता है।

Ambuja Cements: टारगेट प्राइस ₹794| CMP ₹568| अपसाइड 40%|

लिस्ट में सबसे पहला नाम अम्बुजा सीमेंट्स का है। ब्रोकरेज ने सीमेंट कंपनी के शेयर को अपने लिस्ट में शामिल किया है और स्टॉक पर 2 साल के आउटलुक के हिसाब से 794 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 40 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (ACEM) की कुल स्थापित कैपेसिटी 10.5 करोड़ टन है। इससे यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी बन गई है। इस कंपनी और इसकी सहायक कंपनियों का अधिग्रहण अदाणी समूह की तरफ से सितंबर 2022 में किया गया था।

Also Read: Diwali picks: Swiggy और TVS Motor समेत इन 8 स्टॉक्स में रेट बढ़ने की संभावना, जानिए नए टारगेट्स

Royal Orchid Hotels: टारगेट प्राइस ₹700| CMP ₹515| अपसाइड 36%|

ब्रोकरेज ने रॉयल ऑर्चिड होटल्स (ROHLTD) पर खरीदारी की सलाह की दी है। स्टॉक पर 24 महीने के लिहाज से 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर 36 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

भारत की होटल इंडस्ट्री इस समय एक स्ट्रक्चरल बदलाव के दौर से गुजर रहा है। इसका कारण है मांग और सप्लाई के बीच बढ़ता अंतर, घरेलू यात्रा में तेजी, डेवेलपमेंट फोकस नीतियां और व्यापारिक उद्देश्यों वाली यात्राओं की बढ़ती मांग। ऐसे माहौल में भारतीय हॉस्पिटैलिटी ब्रांड रॉयल ऑर्चिड होटल्स अच्छी स्थिति में है और वह भारत के बदलते हॉस्पिटेलिटी सेक्टर का लाभ उठाने के लिए तैयार है।

Adani Green Energy: टारगेट प्राइस ₹2,142| CMP 1,064| अपसाइड 101.3%|

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड पर वेंचुरा सिक्योरिटीज ने 2,142 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर निवेशकों को 101.3 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि अदाणी ग्रीन को प्रमोटर समूह से 9,350 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह शेयर वारंट्स को इक्विटी में बदलने के बाद मिले हैं। इस लेन-देन के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 62.43% हो गई है। यह पूंजी निवेश शेयरधारकों के कर्ज चुकाने और कैपेक्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इससे अदाणी ग्रीन को 2030 तक 50 गीगावॉट की स्थापित कैपेसिटी हासिल करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।

One 97 Communications: टारगेट प्राइस ₹2,074| CMP ₹1,237| अपसाइड 61.8%|

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस पर ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ 2,074 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर 61.8 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

V-Mart Retail: टारगेट प्राइस ₹1,069| CMP ₹855| अपसाइड 25%|

ब्रोकरेज ने वीमार्ट को दिवाली स्टॉक पिक्स में शामिल करते हुए 1,069 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 25 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Capri Global Capital: टारगेट प्राइस ₹274| CMP ₹190| अपसाइड 44%|

वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कैपरी ग्लोबल कैपिटल पर खरीदारी की सलाह दी है। स्टॉक पर 274 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर 44 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।

Hindustan Construction Co: टारगेट प्राइस ₹64| CMP ₹28.9| अपसाइड 120%|

ब्रोकरेज ने दिवाली पिक्स में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी को भी शामिल किया है और स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ 64 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर निवेशकों को 120 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।

Transformers & Rectifiers (India): टारगेट प्राइस ₹757| CMP ₹491| अपसाइड 54%|

लिस्ट में अंतिम नाम ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर (इंडिया) का है। यह कंपनी हैवी इक्विपमेंट बनाती है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 757 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि इसका मौजूदा भाव 491 रुपये के करीब है। इस तरह शेयर 54 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

 

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published : October 14, 2025 | 3:26 PM IST