facebookmetapixel
इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ान

Dividend Stocks: जून के आखिरी हफ्ते में डिविडेंड की बरसात, 30 से अधिक कंपनियां करेंगी अपने मुनाफे का बंटवारा

जून 2025 के अंतिम सप्ताह में कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देंगी, जिसमें बड़ी और छोटी कंपनियां शामिल हैं, लाभ पाने के लिए रिकॉर्ड डेट से पहले खरीद जरूरी है।

Last Updated- June 21, 2025 | 1:56 PM IST
Railtel dividend
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Corporate Actions Next Week: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगला हफ्ता खुशनुमा रहने वाला है। जून के आखिरी हफ्ते में 30 से अधिक कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ देगी। यह डिविडेंड अलग-अलग कंपनियों द्वारा अपने मुनाफे को शेयरधारकों के साथ बांटने के लिए पहले ही घोषित कर दिया गया है। इनमें से कई बड़ी और छोटी कंपनियां शामिल हैं, जो अलग-अलग तरह के डिविडेंड का भुगतान करेंगी। आइए जानते हैं कि हर दिन कौन सी कंपनियां कितना डिविडेंड दे रही हैं और इससे निवेशकों को क्या फायदा हो सकता है।

23 जून: डिविडेंड बांटने की शुरुआत

23 जून से डिविडेंड बांटने का सिलसिला शुरू होगा। इस दिन डालमिया भारत लिमिटेड 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड, डायनेमिक केबल्स लिमिटेड 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, G N A एक्सल्स लिमिटेड 3 रुपये का डिविडेंड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड 24 रुपये का फाइनल डिविडेंड, कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड 1.25 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड, समवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड 0.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड 0.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड और पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड 15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख 23 जून होगी।

Also Read: Corporate Actions Next Week: जून के आखिरी हफ्ते में निवेशकों की चांदी, डिविडेंड-बोनस-स्टॉक स्प्लिट की बरसात

24 जून: दूसरा दिन, नई कंपनियां जुड़ेंगी

24 जून को अल्काइल एमाइंस केमिकल्स लिमिटेड 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड, पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड 35 रुपये का फाइनल डिविडेंड और वेदांता लिमिटेड  7 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी। रिकॉर्ड डेट 24 जून से शुरू होगी और भुगतान 24 जून को होगा।

25 जून: तीसरा दिन, डिविडेंड जारी

25 जून को ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड, एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, और क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड 2.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 25 जून और भुगतान भी 25 जून को होगा।

26 जून: चौथा दिन, पर संख्या कम

26 जून को ENBEE ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड 0.01 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और प्राइम सिक्योरिटीज लिमिटेड 1.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेगी। रिकॉर्ड डेट 26 जून से शुरू होगी और भुगतान 26 जून को होगा।

Also Read: Defence PSU Stock: मार्च के निचले स्तर से 100% उछला; 10 महीने के हाई पर स्टॉक; ब्रोकरेज का रुख पॉजिटिव

27 जून: आखिरी दिन, बड़ी रकम का वितरण

27 जून को डिविडेंड बंटवारे का आखिरी दिन होगा। इस दिन अलिएड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड 3.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड, एलुफ्लोराइड लिमिटेड 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड, बाजाज फिनसर्व लिमिटेड 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड, बाजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड 28 रुपये का फाइनल डिविडेंड, भारत भूषण फाइनेंस एंड कमोडिटी ब्रोकर्स लिमिटेड 0.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड, केयर रेटिंग्स लिमिटेड 11 रुपये का फाइनल डिविडेंड, सिप्ला लिमिटेड 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, सिप्ला लिमिटेड 13 रुपये का फाइनल डिविडेंड, HDFC बैंक लिमिटेड 22 रुपये का डिविडेंड, जयंत एग्रो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड 2.50 रुपये का डिविडेंड, महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड, महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड देंगी।

इसके अलावा RPG लाइफ साइंसेज लिमिटेड 20 रुपये का का फाइनल डिविडेंड, RPG लाइफ साइंसेज लिमिटेड 4 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, स्काई इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड, स्वराज इंजन लिमिटेड 104.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, सिंगेनी इंटरनेशनल लिमिटेड 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड, वैभव ग्लोबल लिमिटेड 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड और वेलस्पन लिविंग लिमिटेड 1.70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 27 या 28 जून और भुगतान 27 जून को होगा।

एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेशकों के लिए यह सप्ताह फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर स्वराज इंजन जैसे शेयर जो 104.50 रुपये प्रति शेयर दे रहे हैं। एक्सपर्ट ने शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी रिकॉर्ड डेट और भुगतान तारीखों की पुष्टि कर लें ताकि कोई मौका हाथ से न जाए।

First Published - June 21, 2025 | 1:56 PM IST

संबंधित पोस्ट