Corporate Actions Next Week: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगला हफ्ता खुशनुमा रहने वाला है। जून के आखिरी हफ्ते में 30 से अधिक कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ देगी। यह डिविडेंड अलग-अलग कंपनियों द्वारा अपने मुनाफे को शेयरधारकों के साथ बांटने के लिए पहले ही घोषित कर दिया गया है। इनमें से कई बड़ी और छोटी कंपनियां शामिल हैं, जो अलग-अलग तरह के डिविडेंड का भुगतान करेंगी। आइए जानते हैं कि हर दिन कौन सी कंपनियां कितना डिविडेंड दे रही हैं और इससे निवेशकों को क्या फायदा हो सकता है।
23 जून से डिविडेंड बांटने का सिलसिला शुरू होगा। इस दिन डालमिया भारत लिमिटेड 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड, डायनेमिक केबल्स लिमिटेड 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, G N A एक्सल्स लिमिटेड 3 रुपये का डिविडेंड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड 24 रुपये का फाइनल डिविडेंड, कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड 1.25 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड, समवर्धना मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड 0.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड 0.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड और पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड 15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख 23 जून होगी।
24 जून को अल्काइल एमाइंस केमिकल्स लिमिटेड 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड, पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड 35 रुपये का फाइनल डिविडेंड और वेदांता लिमिटेड 7 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी। रिकॉर्ड डेट 24 जून से शुरू होगी और भुगतान 24 जून को होगा।
25 जून को ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड, एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, और क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड 2.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 25 जून और भुगतान भी 25 जून को होगा।
26 जून को ENBEE ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड 0.01 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और प्राइम सिक्योरिटीज लिमिटेड 1.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेगी। रिकॉर्ड डेट 26 जून से शुरू होगी और भुगतान 26 जून को होगा।
27 जून को डिविडेंड बंटवारे का आखिरी दिन होगा। इस दिन अलिएड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड 3.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड, एलुफ्लोराइड लिमिटेड 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड, बाजाज फिनसर्व लिमिटेड 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड, बाजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड 28 रुपये का फाइनल डिविडेंड, भारत भूषण फाइनेंस एंड कमोडिटी ब्रोकर्स लिमिटेड 0.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड, केयर रेटिंग्स लिमिटेड 11 रुपये का फाइनल डिविडेंड, सिप्ला लिमिटेड 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, सिप्ला लिमिटेड 13 रुपये का फाइनल डिविडेंड, HDFC बैंक लिमिटेड 22 रुपये का डिविडेंड, जयंत एग्रो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड 2.50 रुपये का डिविडेंड, महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड, महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड 30 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड देंगी।
इसके अलावा RPG लाइफ साइंसेज लिमिटेड 20 रुपये का का फाइनल डिविडेंड, RPG लाइफ साइंसेज लिमिटेड 4 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, स्काई इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड, स्वराज इंजन लिमिटेड 104.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, सिंगेनी इंटरनेशनल लिमिटेड 1.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड, वैभव ग्लोबल लिमिटेड 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड और वेलस्पन लिविंग लिमिटेड 1.70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड डिविडेंड देगी। रिकॉर्ड डेट 27 या 28 जून और भुगतान 27 जून को होगा।
एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेशकों के लिए यह सप्ताह फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर स्वराज इंजन जैसे शेयर जो 104.50 रुपये प्रति शेयर दे रहे हैं। एक्सपर्ट ने शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी रिकॉर्ड डेट और भुगतान तारीखों की पुष्टि कर लें ताकि कोई मौका हाथ से न जाए।