Dividend Stock: स्वराज इंजन्स लिमिटेड (Swaraj Engines Ltd) के शेयर गुरुवार (17 अप्रैल) को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 2 फीसदी तक चढ़ गए। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद कंपनी के शेयरों में यह मजबूती आई। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयरों में 12% की तेजी आई थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की मालिकाना हक वाली कंपनी ने बुधवार (16 अप्रैल) को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 29% बढ़कर 45 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 35 करोड़ रुपये था।
कंपनी के रेवेन्यू में भी वृद्धि हुई है। यह वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 29.4% बढ़कर 454 करोड़ रुपये हो गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 351 करोड़ रुपये था।
स्वराज इंजन्स के बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर ₹104.50 के डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा, ”स्वराज इंजन्स बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 104.50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। डिविडेंड की रिकॉर्ड तिथि 27 जून, 2025 तय की गई है। कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) 15 जुलाई, 2025 को होगी।”
कंपनी ने कहा, ”अगर एजीएम में घोषणा की जाती है, तो कंपनी की तरफ से तय समयसीमा के भीतर मंगलवार, 15 जुलाई, 2025 के बाद अनुमत तरीकों से डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।”
कंपनी साल 2021 से पांच बार डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने 1 जुलाई, 2021 को 50 रुपये के डिविडेंड के साथ 19 रुपये के स्पेशल डिविडेंड दिया था। इसके बाद कंपनी ने 30 जून 2022 को 80 रुपये, 7 जुलाई 2023 को 92 रुपये और 28 जून 2024 को 95 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था।