facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Dividend, bonus, stock-split: IRFC समेत 7 कंपनियों के शेयर कल रहेंगे एक्स-डेट पर, फायदा उठाने का आज आखिरी मौका

आईआरएफसी और एनएमडीसी एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। जबकि गेम्को, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज और रोनी हाउसहोल्ड्स बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट कारोबार करेंगे।

Last Updated- March 20, 2025 | 10:16 AM IST
Stock Split

Dividend, bonus, stock-split: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC), एनएमडीसी, लास्ट माइल एंटरप्राइजेज, गैम्को और 5 अन्य कंपनियों के शेयर आज डिविडेंड, बोनस इश्यू या स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शंस की वजह से फोकस में रहेंगे।

बीएसई डेटा के अनुसार, इन कंपनियों के शेयर कल यानी शुक्रवार (21 मार्च) को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। निवेशक इन शेयरों पर बारीकी से नज़र रखेंगे क्योंकि वे इन कॉर्पोरेट एक्शंस के अनुसार समायोजित होते हैं और उनके वैल्यूएशन और ट्रेडिंग वॉल्यूम को प्रभावित कर सकते हैं।

आईआरएफसी और एनएमडीसी एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। जबकि गेम्को, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज और रोनी हाउसहोल्ड्स बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट कारोबार करेंगे। लास्ट माइल एंटरप्राइजेज, शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स, सॉफ्ट्रैक वेंचर इन्वेस्टमेंट और ऑप्टिमस फाइनेंस स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट कारोबार करने के लिए तैयार हैं।

Read: ANGEL ONE MF की नई स्कीम, कम जोखिम में ज्यादा लिक्विडिटी; ₹1,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

कल एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करने वाले शेयर

आईआरएफसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 0.80 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी पता लगाने को लेकर शुक्रवार, 21 मार्च रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया है।

एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.30 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। एनएमडीसी ने इसके लिए 21 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है।

Read: Delhi-NCR में 34% बिकाऊ घरों की कीमत ₹10 करोड़ से ज्यादा, लग्जरी हाउसिंग सेल्स में उछाल

एक्स-डेट पर रहने वाले स्टॉक्स

गेम्को ने 5:4 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर की घोषणा की है। यानी 2 रुपये प्रति शेयर के 4 मौजूदा फुली पेड इक्विटी शेयरों के बदले 2 रुपये प्रति शेयर के 5 नए पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर। कंपनी ने बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए एलिजिबल सदस्यों का निर्धारण करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट के रूप में 21 मार्च, 2025 को भी तय किया है।

रोनी हाउसहोल्ड्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयरों की घोषणा की है। इसकी रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 21 मार्च, 2025 है। कंपनी बोनस शेयर के तहत प्रत्येक 1 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर के लिए 10 रुपये वैल्यू शेयर पर 1 बोनस इक्विटी शेयर फ्री दे रही है।

इसके अलावा लास्ट माइल एंटरप्राइजेज ने कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के स्प्लिट की घोषणा की है। ऑप्टिमस फाइनेंस ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले मौजूदा 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 इक्विटी शेयरों में बांटने की घोषणा की है।

शुक्र फार्मास्यूटिकल्स ने रिकॉर्ड डेट, यानी 21 मार्च, 2025 से इक्विटी शेयरों को 10 रुपये के अंकित मूल्य से 1 रुपये के अंकित मूल्य पर पूरी तरह से चुकता करने की घोषणा की है। सॉफ्ट्रैक वेंचर इन्वेस्टमेंट ने रिकॉर्ड डेट 21 मार्च, 2025 तय की है।

क्या होती है एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट ?

एक्स-डेट वह तारीख है जिसके बाद कोई निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी द्वारा घोषित लाभों के लिए पात्र नहीं होता। इसलिए, इन लाभों का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना जरूरी है। दूसरी ओर, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि कौन से निवेशक इन लाभों के लिए योग्य होंगे।

First Published - March 20, 2025 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट